गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स गोरखपुर) के विद्यार्थियों ने एम्स ऋषिकेश में आयोजित प्रतिष्ठित “पाइरेक्सिया फेस्ट” में शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है। कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एम्स गोरखपुर, मेजर जनरल (डॉ.) विभा दत्ता, एस.एम. (सेवानिवृत्त), के दूरदर्शी मार्गदर्शन में संस्थान के कुल 23 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने फुटबॉल, फुत्सल, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, फीफा ऑनलाइन, शतरंज और कैरम सहित विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया।
शतरंज में एम्स गोरखपुर का दबदबा
एम्स गोरखपुर के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से शतरंज प्रतियोगिता में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की और कई पदक अपने नाम किए:
- रैपिड शतरंज: व्यंकटेश ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता, जबकि अर्पण ने रजत पदक हासिल किया।
- ब्लिट्ज शतरंज: अर्पण ने इस श्रेणी में भी अपनी प्रतिभा दिखाई और एक और रजत पदक प्राप्त किया।
- टीम शतरंज: अभिषेक, संदीप, अर्पण और व्यंकटेश की टीम ने एकजुट होकर खेलते हुए रजत पदक जीता।
विज्ञापन
कैरम और अन्य खेलों में भी सफलता
शतरंज के अलावा, कैरम प्रतियोगिता में भी एम्स गोरखपुर के विद्यार्थी चमके। रोहित ने कैरम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने फुटबॉल, फुत्सल और बैडमिंटन जैसे अन्य खेलों में भी उत्साह और खेल भावना का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के दल का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन डॉ. नवनीत अटेरिया, फैकल्टी इंचार्ज (खेलकूद) ने किया, जिन्होंने पूरे आयोजन के दौरान विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि में डॉ. महीमा मित्तल, डीन (एकेडमिक्स); डॉ. शिखा सेठ, डीन (स्टूडेंट अफेयर्स); तथा अन्य फैकल्टी सदस्यों का सतत प्रोत्साहन और सहयोग महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने विद्यार्थियों में खेल भावना और सर्वांगीण विकास की संस्कृति को बढ़ावा दिया।
कार्यकारी निदेशक ने दी बधाई
मेजर जनरल (डॉ.) विभा दत्ता के सशक्त नेतृत्व और निरंतर प्रेरणा के परिणामस्वरूप एआईआईएमएस गोरखपुर के विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में, बल्कि सह-पाठ्यक्रम और खेलकूद गतिविधियों में भी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हैं। एआईआईएमएस गोरखपुर ने सभी प्रतिभागियों और पदक विजेताओं को उनकी कड़ी मेहनत, टीम भावना और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी है।