हादसा

रामगढ़ताल में दो बाइकों की भीषण टक्कर, 21 वर्षीय युवक की मौत, 2 घायल

सड़क हादसा

गोरखपुर: जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में लहसड़ी बंधे पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक गोविंद चौधरी (21 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, बेलीपार थाना क्षेत्र में गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर हुए एक अन्य हादसे में सड़क पार कर रही एक करीब 60 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है।

विज्ञापन

रामगढ़ताल में दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल

रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लहसड़ी बंधे पर स्थित शिव मंदिर के पास शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। पुलिस के अनुसार, यहां बाइक संख्या यूपी 53 डीएच 3848 और एक पल्सर बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में लहसड़ी, रामगढ़ताल निवासी बाइक सवार गोविंद चौधरी (21 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, पल्सर बाइक पर सवार रोहन शुक्ला (20) निवासी महुई सुघरपुर और सूरज (22) भी घायल हो गए। तीनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गोविंद चौधरी को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। रामगढ़ताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

बेलीपार हाईवे पर दुर्घटना में वृद्धा की मौत, पुलिस जांच में जुटी

बेलीपार थाना क्षेत्र में भी एक अन्य सड़क दुर्घटना हुई। गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर जय होटल के पास शनिवार की सुबह सड़क पार कर रही एक महिला हादसे का शिकार हो गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही बेलीपार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेलीपार थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतका की उम्र करीब 60 वर्ष थी और वह क्षेत्र में मांगकर अपना गुजारा करती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब महिला सड़क पार कर रही थी। पुलिस अब दुर्घटना के कारणों और वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक