सिटी सेंटर

सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे एक्सपायर मिठाई? गोरखपुर में 260 किलो एक्सपायर सोनपापड़ी जब्त

एम्स थाना क्षेत्र में एक दुकान से पकड़ी गई एक्सपायर सोन पापड़ी नष्ट कराती खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम.

गोरखपुर: एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार में शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने औचक छापेमारी कर एक बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक दुकान से 260 किलोग्राम एक्सपायर (Expired) सोनपापड़ी बरामद की गई, जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट करा दिया। यह कार्रवाई उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

जगदीशपुर में एक्सपायर सोनपापड़ी का जखीरा जब्त, हुआ नष्टीकरण

सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह के निर्देश और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने शनिवार को एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार स्थित एक दुकान पर औचक छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान टीम को दुकान में रखी हुई भारी मात्रा में एक्सपायर हो चुकी सोनपापड़ी मिली।

विज्ञापन

सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दुकान से कुल 260 किलोग्राम एक्सपायर सोनपापड़ी बरामद हुई, जिसे तुरंत मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। उन्होंने बताया कि यह कारोबार एक व्यवसायी द्वारा किया जा रहा था, जिन्हें भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने की सख्त हिदायत दी गई है।

उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए विशेष जांच अभियान जारी

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर 8 अक्टूबर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जिले में खाद्य पदार्थों की जांच-पड़ताल के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं, जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन ने बताया कि जांच के दौरान जहां भी आपत्तिजनक या एक्सपायर चीज मिल रही है, उसे तत्काल मौके पर नष्ट कराया जा रहा है। इसके साथ ही खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर उन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भी भेजा जा रहा है। अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए हैं कि एक्सपायर हो चुके सामान को निर्माण इकाई या बिक्री स्थल पर नहीं रखना है।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक