समाज

गोरखपुर: राजस्थान से चोरी हुई क्रेटा कार में मिली 1020 बोतल हरियाणा की शराब, तस्कर फरार

राजस्थान से चोरी हुई क्रेटा कार में मिली 1020 बोतल हरियाणा की शराब, तस्कर फरार

गोरखपुर: रामगढ़ताल क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में लावारिस खड़ी एक क्रेटा कार से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 1020 बोतलें बरामद की गई हैं। यह शराब चोरी की कार में भरकर बिहार ले जाई जा रही थी। तस्कर पुलिस की चेकिंग देखकर कार छोड़कर भाग निकले। पुलिस द्वारा कार की जांच करने पर पता चला कि यह गाड़ी राजस्थान से चोरी की गई थी, जिसकी प्राथमिकी वहां के एक थाने में दर्ज है। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।

रामगढ़ताल में क्रेटा कार से पकड़ी गई 1020 बोतलें शराब, तस्कर फरार

टीपी नगर प्रतिनिधि से मिली जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ताल थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग एक कार सड़क किनारे छोड़कर कहीं चले गए हैं और काफी देर तक वापस नहीं लौटे। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार का लॉक तोड़कर दरवाजा खोला। कार के अंदर पिछली सीट हटाकर उसमें शराब की बोतलें भरी हुई थीं। डिग्गी में भी शराब की बोतलें रखी गई थीं। बरामद बोतलों पर ‘ओनली टू बी सोल्ड इन हरियाणा’ (Only To Be Sold In Haryana) लिखा हुआ था।

विज्ञापन

राजस्थान से चोरी की गई थी कार, बिहार ले जाई जा रही थी शराब

पुलिस को कार के नंबर BR29AZ9321 की जांच करने पर पता चला कि यह गाड़ी राजस्थान से चोरी की गई थी। इस संबंध में राजस्थान के एक थाने में एफआईआर भी दर्ज है। पुलिस का मानना है कि तस्कर चोरी की इस क्रेटा कार का उपयोग कर शराब को बिहार ले जा रहे थे। बिहार में शराब प्रतिबंधित होने के कारण तस्कर वहां तीन गुना अधिक दाम में इसे बेचकर अवैध कमाई करते हैं। शराब और चोरी की गाड़ी के संबंध में पुलिस अब तस्करों की तलाश में जुट गई है।

अज्ञात तस्करों पर मामला दर्ज, पुलिस टीम की सराहना

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात तस्करों के विरूद्ध थाना रामगढ़ताल पर मु0अ0सं0 683/25 धारा 318(4), 338, 336(3), 340 (2) भा० न्या०सं० व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। इस ‘गुडवर्क’ को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ के अलावा चौकी प्रभारी आजाद चौक एसआई आशुतोष कुमार राय, एसआई उपेन्द्र कुमार निर्मल, आरक्षी रामपुकार गिरी व रोहित रजक थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर शामिल रहे।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक