समाज

शर्मनाक: नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म के आरोप में पिता पहुंचा जेल, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

हैवानियत

गोरखपुर: रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक खौफनाक मामला गोरखपुर के तिवारीपुर क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक अधेड़ पिता पर अपनी ही दो नाबालिग बेटियों के साथ कई दिनों से दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और मारपीट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया और मंगलवार को आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद मंगलवार की दोपहर उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यह शर्मनाक करतूत सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

तिवारीपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना

यह शर्मनाक करतूत गोरखपुर के तिवारीपुर क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता ने कुल तीन शादियां की हैं। उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, जबकि पीड़िता (नाबालिग बेटियां) और उनकी मां (दूसरी पत्नी) इसी घर में रहती हैं। आरोपी की तीसरी पत्नी वर्तमान में अपने मायके में रह रही है। मां ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि उसका पति उसकी अनुपस्थिति में पिछले कई दिनों से अपनी ही बेटियों (15 और 17 वर्ष) के साथ गलत काम कर रहा था।

पत्नी ने किया विरोध तो हुई बेरहमी से पिटाई

जब बेटियों ने इस खौफनाक बात की जानकारी अपनी मां को दी, तो मां ने पति का विरोध किया। इस पर, कलयुगी आरोपी ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की मां के अनुसार, उसका पति अक्सर नशे में धुत होकर नाबालिग बेटियों पर यह अत्याचार करता था।

महिला ने पुलिस को बताया कि भय और सामाजिक कलंक के डर से वह पहले पुलिस के पास नहीं गई, लेकिन जब स्थिति असहनीय हो गई और उसकी बेटियों की सुरक्षा दांव पर लग गई, तो उसने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को भेजा जेल

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िताओं के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं और उनका चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपी पिता को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक