Last Updated on September 27, 2025 2:50 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ के नारों और प्रदर्शन को लेकर हुए बवाल पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 39 अन्य को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान, 5 अलग-अलग थानों में लगभग 2000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, दर्ज किए गए 10 मुकदमों में से 7 में मौलाना तौकीर रजा को नामजद किया गया है। दूसरी ओर, एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगा करने वालों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि “मौलाना भूल गया कि शासन किसका है। हमने कहा कि जाम नहीं होगा। कर्फ्यू भी नहीं लगने देंगे। ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी।”
मौलाना तौकीर रजा की अपील और पुलिस पर पथराव
बरेली पुलिस का सख्त एक्शन जुमे के दिन हुई हिंसा के बाद आया है। दरअसल, शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा की अपील पर बड़ी संख्या में भीड़ सड़कों पर उतर आई थी। जब पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की, तो उपद्रवियों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और भीड़ को दौड़ा-दौड़ाकर तितर-बितर करना पड़ा था। इस मामले में मुख्य अपीलकर्ता मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
लखनऊ की सड़कों पर लगे ‘आई लव योगी’ और ‘बुलडोजर’ के होर्डिंग
बरेली की घटना और मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बीच, राजधानी लखनऊ की सड़कों पर नए होर्डिंग दिखाई दिए हैं। इन होर्डिंग पर स्पष्ट रूप से ‘आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी’ और ‘आई लव बुलडोजर’ लिखा है, जो एक तरह से सरकार की सख्त कार्रवाई और लॉ एंड ऑर्डर के प्रति अपनाए गए ‘बुलडोजर मॉडल’ के समर्थन को दर्शाता है। यह पोस्टर विवाद के बीच मुख्यमंत्री के प्रति समर्थन का एक मजबूत सार्वजनिक प्रदर्शन है।
बरेली: ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद ने लिया उग्र रूप, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, मौलाना तौकीर रजा हिरासत में
कानपुर से शुरू हुआ था ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद
दरअसल, यह पूरा विवाद 4 सितंबर को कानपुर में बारावफात (ईद मिलाद-उन्नबी) के जुलूस के दौरान शुरू हुआ था। जुलूस में एक समूह ने ‘I Love Muhammad’ लिखा हुआ एक बैनर/लाइटबोर्ड लगाया, जिसका स्थानीय हिंदू संगठनों ने विरोध किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैनर हटाए और इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की, साथ ही 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई थी। बाद में यह विवाद अन्य शहरों और राज्यों में भी फैल गया, जहां ‘I Love Muhammad’ के समर्थन में रैलियां, बैनर और पोस्टर लगाए गए। इसके जवाब में हिंदू समुदाय ने भी “I Love Mahadev/Mahakaal” जैसे बैनर लगाए।
बाराबंकी में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर फाड़ने पर हंगामा
आई लव मोहम्मद विवाद की आंच बाराबंकी तक भी पहुंची। यहां देर रात ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर फाड़े जाने को लेकर भारी हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की तत्परता से यहां हालात काबू में रहे।