पीपीगंज

गोरखपुर: सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, क्या ‘ड्रोन चोर’ गिरोह ने की 50 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या?

अपराध समाचार

Last Updated on September 26, 2025 3:32 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 50 वर्षीय महिला का सिर कटी लाश खेत में पड़ी मिली। महिला का सिर धड़ से अलग था और चेहरा जमीन में धंसा हुआ था, जिससे शुरुआती तौर पर उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया था। यह निर्मम हत्या पीपीगंज थाना क्षेत्र के भुई धरपुर ग्राम पंचायत की है। शव के पास एक हंसिया भी पड़ी मिली है। ग्रामीणों ने इस खौफनाक वारदात के पीछे ‘ड्रोन चोर’ गिरोह का हाथ होने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस अब हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द खुलासे का दावा किया है।

सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे भुई धरपुर गांव के ग्रामीणों ने सड़क किनारे खेत में एक महिला का शव पड़ा देखा। शव देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब महिला का सिर हेलमेट की तरह उठाकर देखा, तब जाकर गांव वालों ने उनकी पहचान की। मृतका की पहचान कलावती यादव (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भुई धरपुर ग्राम पंचायत की रहने वाली थीं।

घर से 500 मीटर दूर मिला कलावती यादव का शव

मृतका कलावती यादव के पति दर्शन यादव का पहले ही निधन हो चुका है। उनके दो बेटे (राजेश और जितेंद्र) और एक बेटी है। बड़े बेटे राजेश की शादी हो चुकी है, जबकि छोटे बेटे जितेंद्र की शादी 4 दिसंबर को होनी है। बेटी की भी शादी हो चुकी है। दोनों बेटे बाहर नौकरी करते हैं। कलावती का शव उनके घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में पड़ा मिला। इस निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही पुणे और राजकोट में नौकरी कर रहे दोनों बेटे गोरखपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

दवा लेने के लिए घर से निकली थीं कलावती

कलावती यादव की बहू उत्तरा देवी ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे वह दवा कराने के लिए घर से निकली थीं। उन्होंने परिवार को बताया था कि वह भुई धरपुर के पास मंगरू चौराहे पर बंगाली डॉक्टर के पास जा रही हैं, लेकिन बाद में पता चला कि वह पीपीगंज के किसी डॉक्टर के पास चली गई थीं। देर रात तक घर न लौटने पर उनकी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन सुबह 6 बजे परिजनों को उनकी मौत की खबर मिली।

ड्रोन चोर गिरोह पर हत्या का शक

ग्रामीणों ने इस खौफनाक वारदात के पीछे ‘ड्रोन चोर’ गिरोह के हाथ होने का गहरा शक जताया है। ग्रामीणों का आरोप है कि महिला की हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई और फिर शव को यहां लाकर फेंका गया है। उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव में ड्रोन उड़ने और चोरी की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। रोज रात में हल्ला मचता है, लेकिन पुलिस अब तक किसी को पकड़ नहीं सकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे कलावती यादव की निर्मम हत्या की हर पहलू से जांच कर रहे हैं और जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…