अपडेट

नीट छात्र दीपक हत्याकांड: सीएम योगी ने परिवार को दी 5 लाख रुपये की मदद, हर संभव कार्रवाई का भरोसा

नीट छात्र दीपक हत्याकांड: सीएम योगी ने परिवार को दी 5 लाख रुपये की मदद, हर संभव कार्रवाई का भरोसा

Last Updated on September 22, 2025 1:22 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा मारे गए NEET छात्र दीपक गुप्ता के परिवार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। सीएम ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा और दोषियों पर बुलडोजर चलाने का भरोसा दिया। जानिए पूरा मामला और पुलिस की कार्रवाई।

गोरखपुर: नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर में हुई इस मुलाकात के दौरान सीएम ने दीपक की मां सीमा देवी को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा और पिता दुर्गेश गुप्ता को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। सीएम ने अधिकारियों को परिवार की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे। यह मामला 15 सितंबर की रात का है, जब पशु तस्करों ने गांव में घुसकर लूटपाट की कोशिश की थी। ग्रामीणों के विरोध करने पर तस्करों ने दीपक को अपनी गाड़ी में खींच लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।

सीएम से मुलाकात में परिवार की मांगें

दीपक के पिता दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि वे सुबह 9 बजे अपनी पत्नी, छोटे बेटे और भाइयों के साथ सीएम से मिलने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। सुबह 10 बजे करीब 10 मिनट तक सीएम से उनकी बातचीत हुई। दुर्गेश ने मुख्यमंत्री से अपने बेटे दीपक को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की, जिस पर सीएम ने कहा कि इस तरह से शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता है। हालांकि, सीएम ने गांव की किसी सड़क का नाम दीपक के नाम पर रखने का आश्वासन दिया। दुर्गेश ने सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की। इस पर सीएम ने तुरंत जिले के अधिकारियों को बुलाया और सख्त कार्रवाई के साथ-साथ संपत्ति जब्त करने के भी निर्देश दिए।

क्या था पूरा मामला?

15 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे दो पिकअप गाड़ियों में आए 10-12 पशु तस्कर पिपराइच के मऊआचापी गांव पहुंचे। उन्होंने दुर्गेश गुप्ता की फर्नीचर की दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की। दुकान के ऊपर ट्रैवल ऑफिस में सो रहे दुर्गेश के भांजे ने यह आवाज सुनकर अपने मामा के बेटे दीपक को फोन किया। दीपक तुरंत स्कूटी से मौके पर पहुंचा और शोर मचाने लगा। उसके पीछे कुछ और गांव वाले भी आ गए। ग्रामीणों को देखकर तस्कर भागने लगे और फायरिंग भी की। इसी दौरान तस्करों ने दीपक को गाड़ी में खींच लिया। दूसरी ओर, गांव वालों ने एक तस्कर अजहर को पकड़ लिया, उसकी गाड़ी फूंक दी और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, पुलिसकर्मी भी हुए घायल

घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तो गांव वाले आरोपी तस्कर अजहर को पुलिस के हवाले करने को तैयार नहीं थे। इसी दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी घायल हो गए। जैसे-तैसे पुलिस ने अजहर को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में 3 दिन पहले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, पुलिस ने भाग रहे तस्करों का पीछा किया तो करीब 4 किलोमीटर दूर दीपक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ।

सीएम के दखल के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

16 सितंबर की सुबह जब दीपक की हत्या की खबर गांव में फैली तो गुस्साए लोगों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर भीड़ ने पथराव कर दिया। यह मामला सीएम योगी तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम के दखल के बाद डीआईजी शिवसिंपी चनप्पा और एसएसपी राजकरण नय्यर मौके पर पहुंचे और परिवार को न्याय का भरोसा दिया। इसके बाद ही करीब 5 घंटे चला जाम खत्म हुआ। 23 घंटे बाद एसएसपी ने जंगल धूषण चौकी इंचार्ज ज्योति नारायण तिवारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

पुलिस ने किया आरोपी का एनकाउंटर

मामले की गंभीरता को देखते हुए पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया। 17 सितंबर की दोपहर पुलिस ने मुख्य आरोपी रहीम को कुशीनगर में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में उसके दोनों पैरों में गोली लगी। इस मुठभेड़ में पिपराइच और कुशीनगर पुलिस की टीम शामिल थी। इसके अलावा दो और तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक अब तक कुल 4 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

दीपक गुप्ता हत्याकांड की टाइमलाइन

  • 15 सितंबर, रात 11:30 बजे: पिपराइच के मऊआचापी गांव में पशु तस्करों ने की लूट की कोशिश।
  • 15 सितंबर, रात: गांव वालों के विरोध के बाद तस्करों ने छात्र दीपक को अगवा किया, पीट-पीटकर हत्या।
  • 15 सितंबर, रात: गांव वालों ने एक तस्कर अजहर को पकड़ा, भीड़ की पिटाई में अजहर घायल। पुलिस और ग्रामीणों में झड़प।
  • 16 सितंबर, सुबह: दीपक की हत्या की खबर फैलने पर गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस पर पथराव किया।
  • 16 सितंबर, रात 9 बजे: सीएम के निर्देश पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर गोरखपुर पहुंचे।
  • 16 सितंबर, रात: घटना के 23 घंटे बाद 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड।
  • 17 सितंबर, दोपहर 2 बजे: मुख्य आरोपी तस्कर रहीम का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में मारी गोली।
  • हाल ही में: आरोपी अजहर की इलाज के दौरान हुई मौत।
  • सोमवार: सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर 5 लाख रुपये का चेक दिया।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

सड़क हादसा
अपडेट

गोरखपुर: BJP विधायक फतेह बहादुर सिंह लिंक एक्सप्रेसवे पर हादसे में घायल, लखनऊ रेफर

कैंपियरगंज के भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह सोमवार शाम लिंक एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें लखनऊ
नॉर्मल तिराहे पर आमने आमने आए सपा और भाजपा कार्यकर्ता.
अपडेट

गोरखपुर में ‘विरासत गलियारे’ पर संग्राम! भाजपा-सपा कार्यकर्ता भिड़े, हाई वोल्टेज ड्रामा!

गोरखपुर में विरासत गलियारा परियोजना पर भाजपा-सपा के कार्यकर्ता भिड़े। नेता प्रतिपक्ष के काफिले को रोका गया, गाड़ी का शीशा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…