We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

यूपी

आगरा में ई-स्कूटी की बैटरी बनी काल, चार्जिंग में लगी आग से बुजुर्ग दंपति की मौत

आगरा में ई-स्कूटी की बैटरी बनी काल, चार्जिंग में लगी आग से बुजुर्ग दंपति की मौत
आगरा में ई-स्कूटी चार्जिंग से हुए शॉर्ट-सर्किट ने दो लोगों की जान ले ली। इस दर्दनाक हादसे में भगवती प्रसाद और उनकी पत्नी उर्मिला की जलकर मौत हो गई। जानें इस दुखद घटना का पूरा विवरण और देखें बचाव के प्रयास।

आगरा: मंगलवार को आगरा के लक्ष्मी नगर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ। ई-स्कूटी चार्जिंग के दौरान शॉर्ट-सर्किट से लगी आग ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया। इस हादसे में प्रमोद अग्रवाल के माता-पिता, 65 वर्षीय भगवती प्रसाद और 62 वर्षीय उर्मिला की जलकर मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। प्रमोद की पोती ने समय रहते सबको जगाया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग दंपति को बचाया नहीं जा सका। यह दिल दहला देने वाली घटना लोगों के बीच ई-स्कूटी की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।

सुबह 4 बजे हुआ दर्दनाक हादसा

यह घटना सुबह करीब 4 बजे हुई। प्रमोद अग्रवाल की पत्नी ने बताया कि रात में प्रमोद काम से लौटे थे। खाना खाने के बाद, वे ई-स्कूटी को चार्जिंग पर लगाकर सोने चले गए। उनकी बेटी काकुल भी अपने दादा-दादी के साथ नीचे ही सो रही थी। थोड़ी देर बाद सब लोग सो गए। सुबह अचानक काकुल ऊपर की मंजिल पर भागी हुई आई और चिल्लाने लगी कि घर में आग लग गई है। उसने सबको जगाया और बताया कि दादा-दादी नीचे हैं। जब तक परिवार नीचे पहुंचा, आग की लपटें काफी तेज हो चुकी थीं। प्रमोद के माता-पिता आग की चपेट में आ गए थे।

पोती ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही

घटना के दौरान प्रमोद की बेटी काकुल ने अपने दादा-दादी को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि वह घबरा गई और उन्हें नहीं बचा पाई। घर में चीख-पुकार मचने से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। परिवार अंदर ही फंसा हुआ था, जिसके बाद पड़ोसियों ने घर का जंगला तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। लोगों ने फायर उपकरणों और अपने घरों से पानी के पाइप लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया। आखिरकार, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक भगवती प्रसाद और उर्मिला बुरी तरह झुलस चुके थे। भगवती प्रसाद की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उर्मिला ने अस्पताल में दम तोड़ा।

पड़ोसियों ने सुनीं चीखें

पड़ोसियों ने बताया कि सुबह 3 से 4 बजे के बीच उन्हें चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं। जब वे घर से बाहर निकले तो देखा कि पड़ोस के घर में भीषण आग लगी हुई थी। सभी ने मिलकर आग बुझाने और परिवार को बचाने का प्रयास किया। उन्होंने जंगला तोड़कर अंदर पानी डाला। लोगों ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक प्रमोद के माता-पिता बुरी तरह जल चुके थे। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

हादसे से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

  • मृतकों के नाम: भगवती प्रसाद (65) और उर्मिला (62)।
  • हादसे का समय: मंगलवार, सुबह 3 से 4 बजे के बीच।
  • हादसे का कारण: ई-स्कूटी चार्जिंग के दौरान शॉर्ट-सर्किट।
  • घटनास्थल: आगरा का लक्ष्मी नगर इलाका।
  • परिवार के सदस्य: प्रमोद अग्रवाल, उनकी पत्नी और बेटी काकुल।
  • बचाव: पोती काकुल ने परिवार को जगाया, पड़ोसियों ने जंगला तोड़कर बाहर निकाला।
  • परिणाम: बुजुर्ग दंपति की मौत, पोती सदमे में।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
यूपी उत्तम प्रदेश एडिटर्स पिक

योगी सरकार बनाने जा रही 22 जिलों को कनेक्ट करने वाला नया एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर से हरियाणा तक जाएगा

Gorakhpur News: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गोरखपुर से पानीपत तक नए एक्सप्रेस-वे की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी
Go Gorakhpur - UP News
यूपी ग्रेटर नोएडा

यमुना एक्सप्रेसवे पर पहली अक्टूबर से 12 फीसदी बढ़ेगा टोल टैक्स

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे पर पहली अक्टूबर से नई टोल दरें लागू होंगी. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…