We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

सिटी सेंटर

सीएम योगी का कल्याण मंडपम मॉडल, अब हर शहर में गरीबों के लिए शानदार मैरिज हॉल

सीएम योगी का कल्याण मंडपम मॉडल, अब हर शहर में गरीबों के लिए शानदार मैरिज हॉल
सीएम योगी आदित्यनाथ का कल्याण मंडपम मॉडल अब पूरे उत्तर प्रदेश में फैल रहा है। गोरखपुर में शुरू हुई इस अनूठी पहल से गरीबों को कम खर्च में मैरिज हॉल जैसी सुविधा मिल रही है। जानें कैसे गोरखपुर बन रहा है विकास का नया मॉडल और क्या हैं इसकी खासियतें।

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई ‘कल्याण मंडपम’ की अभिनव पहल अब गोरखपुर से निकलकर पूरे उत्तर प्रदेश में फैल रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली समेत कई अन्य शहर गोरखपुर के इस मॉडल को अपना रहे हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को कम खर्च में शादी और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए शानदार जगह उपलब्ध कराना है।

मानबेला में नवनिर्मित कल्याण मंडपम के लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास और सुरक्षा के माहौल से कुछ लोगों को पीड़ा होती है, लेकिन जनता उनके कार्यों का जवाब देती है। उन्होंने यह भी कहा कि आज जब दुनिया आगे बढ़ रही है, तो हम जड़ता से बैठ नहीं सकते, हमें भी आगे बढ़ना होगा।

गोरखपुर की बदलती तस्वीर

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में हुए चौतरफा विकास का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अब गोरखपुर से लखनऊ का सफर सिर्फ 3 घंटे में पूरा हो जाता है, जो पहले 7-8 घंटे में होता था। अच्छी सड़कें, बेहतर ट्रेन और हवाई कनेक्टिविटी ने शहर को पूरी तरह बदल दिया है। उन्होंने कहा कि आज सरकार गरीबों के कल्याण के लिए भी लगातार काम कर रही है। मुफ्त राशन, कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसी पहल इसका प्रमाण हैं।

खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। गोरखपुर के रामादिनगर में स्पोर्ट्स सिटी और राजेंद्र नगर में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वहां 200 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है और आउटडोर व इंडोर गेम्स की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं।

‘इंसेफेलाइटिस’ का समाधान, विकास का नया अध्याय

मुख्यमंत्री योगी इंसेफेलाइटिस के भयावह दौर को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आठ साल पहले इस बीमारी का समाधान सोचना भी मुश्किल था, लेकिन डबल इंजन सरकार ने तय लक्ष्य से पहले ही इसका समाधान कर दिया है। उन्होंने बताया कि पहले मेडिकल कॉलेज में एक बेड पर चार-चार बच्चे भर्ती होते थे, लेकिन आज इंसेफेलाइटिस वार्ड एयर कंडीशन हो गया है। उन्होंने पिछली सरकारों पर आमजन को उनके हाल पर छोड़ने का आरोप लगाया।

क्या है कल्याण मंडपम मॉडल?

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने बाबा श्रीगोरखनाथ नगर वार्ड के मानबेला में 1500 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र में कल्याण मंडपम का निर्माण किया है। इसका निर्माण तय समय से पहले ही पूरा कर लिया गया। इस दो मंजिला भवन पर 2 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत आई है। इसमें 250 लोगों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। मंडपम में बड़ा हॉल, किचन, स्टोर, चेंजिंग रूम और अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था है।

निस्वार्थ संत हैं सीएम योगी: रविकिशन

लोकार्पण समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि लाखों खर्च करने वाली सुविधाओं को चंद रुपए में उपलब्ध कराना एक निस्वार्थ संत की सोच ही हो सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री बड़े भाग्य से मिलते हैं।

महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह और जीडीए के अधिकारियों ने भी इस पहल की सराहना की। मुख्यमंत्री ने फीता काटकर मंडपम का लोकार्पण किया और परिसर में मौलश्री का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम विकसित भारत की नींव को मजबूत करने का हिस्सा है।

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो गोरखपुर न्यूज़
सिटी सेंटर नगर निगम

Gorakhpur News: वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है

Gorakhpur: गोरखपुर शहर के वाडों के नंबर बदल चुके हैं. नगर निगम की वह सूची देखें जिसमें मुहल्लों के नये
Gorakhpur Railway Station
सिटी सेंटर एनईआर सिटी प्वाइंट

एनईआर के इन 15 स्टेशनों को मिला कोड, छोटी दूरी के लिए भी करा सकेंगे रिज़र्वेशन

Gorakhpur News: गोरखपुर के आसपास के छोटे स्टेशनों को उनकी पहचान का कोड मिल गया है. इसका स्थानीय रेल यात्रियों यह
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…