मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर (MMMUT) के 10वें दीक्षांत समारोह में 1473 छात्रों को उपाधियां मिलेंगी। मुख्य अतिथि इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन को मानद D.Sc. की उपाधि दी जाएगी, जबकि B.Tech टॉपर दिव्यांश तिवारी 5 स्वर्ण पदक जीतेंगे।
गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) गोरखपुर का 10वां दीक्षांत समारोह 26 अगस्त को होने जा रहा है। इस समारोह में विश्वविद्यालय के 1473 छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इस साल का दीक्षांत समारोह कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है, जिसमें पहली बार बी फार्म के छात्रों को उपाधि दी जाएगी और तीन कुलाधिपति स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे। समारोह में इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन मुख्य अतिथि होंगे, जिन्हें विश्वविद्यालय की ओर से डॉक्टर ऑफ साइंस (D.Sc.) की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
1473 छात्रों को मिलेगी डिग्री, 21 छात्रों को मिलेंगे स्वर्ण पदक
इस दीक्षांत समारोह में कुल 1473 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी, जिनमें बी.टेक के 1064, बी.बी.ए. के 70, बी.फार्मा के 65, एम.टेक के 46, एम.बी.ए. के 72, एम.सी.ए. के 68, एम.एस.सी. के 44, और पी.एच.डी. के 44 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके साथ ही, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 21 छात्रों को 45 स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया जाएगा। इन पदकों में 3 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 19 कुलपति स्वर्ण पदक और 23 प्रायोजित स्वर्ण पदक शामिल हैं। इस साल विश्वविद्यालय पहली बार तीन कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान कर रहा है, जो अलग-अलग पाठ्यक्रमों के टॉपर्स को दिए जाएंगे।
Read ……सीएम योगी का तोहफा: अब सस्ता होगा शादी-ब्याह, जानिए क्या हैं दो नए कन्वेंशन सेंटर की खासियतें
बी.टेक टॉपर दिव्यांश तिवारी को मिलेंगे 5 गोल्ड मेडल
बी.टेक. कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के टॉपर दिव्यांश तिवारी इस दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा 5 स्वर्ण पदक हासिल करेंगे। उन्हें कुलपति स्वर्ण पदक सहित चार प्रायोजित स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे। वहीं, बी.टेक. की छात्राओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली आस्था सिंह सचान को ‘स्व. श्रीमती लीलावती देवी स्मृति स्वर्ण पदक’ दिया जाएगा। इसके अलावा, विश्वविद्यालय पहली बार बी.फार्मा की उपाधि भी प्रदान करेगा, जिससे इस पाठ्यक्रम के पहले बैच के छात्रों को डिग्री मिलेगी।
महिलाओं के लिए बनेगा 13.67 करोड़ का हॉस्टल
इस दीक्षांत समारोह के अवसर पर एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर होंगे। विश्वविद्यालय और पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के बीच 144 क्षमता वाले वातानुकूलित महिला छात्रावास के निर्माण के लिए यह समझौता होगा। इस समझौते के तहत, पावरग्रिड अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत 13.67 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से ‘पावरग्रिड गर्ल्स हॉस्टल’ का निर्माण कराएगा। यह कदम महिला छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।