We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

एमएमएमयूटी

MMMUT के दीक्षांत में इसरो चीफ को मिलेगी D.Sc. की मानद उपाधि, B.Tech टॉपर को मिलेंगे 5 गोल्ड मेडल

एमएमएमयूटी में 'Alum Speaks' सेशन: पूर्व छात्र ने 'ज़रूरी टेक स्किल्स बनाम बज़वर्ड्स' पर की चर्चा
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर (MMMUT) के 10वें दीक्षांत समारोह में 1473 छात्रों को उपाधियां मिलेंगी। मुख्य अतिथि इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन को मानद D.Sc. की उपाधि दी जाएगी, जबकि B.Tech टॉपर दिव्यांश तिवारी 5 स्वर्ण पदक जीतेंगे।

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) गोरखपुर का 10वां दीक्षांत समारोह 26 अगस्त को होने जा रहा है। इस समारोह में विश्वविद्यालय के 1473 छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इस साल का दीक्षांत समारोह कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है, जिसमें पहली बार बी फार्म के छात्रों को उपाधि दी जाएगी और तीन कुलाधिपति स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे। समारोह में इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन मुख्य अतिथि होंगे, जिन्हें विश्वविद्यालय की ओर से डॉक्टर ऑफ साइंस (D.Sc.) की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।

1473 छात्रों को मिलेगी डिग्री, 21 छात्रों को मिलेंगे स्वर्ण पदक

इस दीक्षांत समारोह में कुल 1473 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी, जिनमें बी.टेक के 1064, बी.बी.ए. के 70, बी.फार्मा के 65, एम.टेक के 46, एम.बी.ए. के 72, एम.सी.ए. के 68, एम.एस.सी. के 44, और पी.एच.डी. के 44 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके साथ ही, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 21 छात्रों को 45 स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया जाएगा। इन पदकों में 3 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 19 कुलपति स्वर्ण पदक और 23 प्रायोजित स्वर्ण पदक शामिल हैं। इस साल विश्वविद्यालय पहली बार तीन कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान कर रहा है, जो अलग-अलग पाठ्यक्रमों के टॉपर्स को दिए जाएंगे।

बी.टेक टॉपर दिव्यांश तिवारी को मिलेंगे 5 गोल्ड मेडल

बी.टेक. कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के टॉपर दिव्यांश तिवारी इस दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा 5 स्वर्ण पदक हासिल करेंगे। उन्हें कुलपति स्वर्ण पदक सहित चार प्रायोजित स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे। वहीं, बी.टेक. की छात्राओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली आस्था सिंह सचान को ‘स्व. श्रीमती लीलावती देवी स्मृति स्वर्ण पदक’ दिया जाएगा। इसके अलावा, विश्वविद्यालय पहली बार बी.फार्मा की उपाधि भी प्रदान करेगा, जिससे इस पाठ्यक्रम के पहले बैच के छात्रों को डिग्री मिलेगी।

महिलाओं के लिए बनेगा 13.67 करोड़ का हॉस्टल

इस दीक्षांत समारोह के अवसर पर एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर होंगे। विश्वविद्यालय और पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के बीच 144 क्षमता वाले वातानुकूलित महिला छात्रावास के निर्माण के लिए यह समझौता होगा। इस समझौते के तहत, पावरग्रिड अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत 13.67 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से ‘पावरग्रिड गर्ल्स हॉस्टल’ का निर्माण कराएगा। यह कदम महिला छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

पिछले दिनों की पोस्ट...

एमएमएमयूटी में बनेगी आइडिया लैब, छात्रों को मिलेगा नवाचार का मौका
एमएमएमयूटी

एमएमएमयूटी में बनेगी आइडिया लैब, छात्रों को मिलेगा नवाचार का मौका

1 करोड़ 10 लाख की लागत से बनेगी प्रयोगशाला, एआईसीटीई देगा 55 लाख का अनुदान Gorakhpur: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी
MMMUT छात्र पहुंचे तकिया घाट, ये प्रॉसेस देखकर हो गए खुश
एमएमएमयूटी

MMMUT छात्र पहुंचे तकिया घाट, ये प्रॉसेस देखकर हो गए खुश

Gorakhpur: मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय गोरखपुर के 100 छात्रों ने तकिया घाट पर नगर निगम द्वारा फाइटर रिमेडियेशन पद्धति से
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…