गोरखपुर से जुड़ी पांच प्रमुख खबरें: बास्केटबॉल में खिलाड़ियों का चयन, चौराहों का सौंदर्यीकरण, बिजली व्यवस्था में सुधार, एमएमएमयूटी में रिकॉर्ड प्लेसमेंट और तहसीलों में ट्रैफिक व्यवस्था।
गोरखपुर। आगामी 75वीं अंडर-19 जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम के प्री-नेशनल कोचिंग कैंप में गोरखपुर के पाँच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता दो से नौ सितंबर तक पंजाब के लुधियाना में आयोजित की जाएगी। पुरुष वर्ग से प्रिंस राजभर, संजय महानंदा और अनुज दिवाकर का चयन गाजियाबाद के प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। वहीं, महिला वर्ग से आस्था गौड़ और प्रिया कुमारी को आगरा के एकलव्य स्टेडियम में होने वाले कैंप में जगह मिली है। इन सभी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 17 से 31 अगस्त तक चलेगा।
स्मार्ट सिटी योजना: शहर के पांच चौराहों को मिलेगा नया रूप
नगर निगम ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के पांच प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण करने का फैसला लिया है। इन चौराहों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए हर चौराहे पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना के अनुसार, शास्त्री चौक पर दो रोटरी और पार्किंग क्षेत्र बनाए जाएंगे ताकि वाहनों के आवागमन में कोई रुकावट न आए। फिलहाल शास्त्री चौराहा, आंबेडकर चौराहा और पैडलेगंज चौराहा सहित पांच चौराहों को नया रूप देने की तैयारी चल रही है।
गोरखपुर में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने की तैयारी
शहर की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बिजली निगम 33 KV की अंडरग्राउंड केबल का नेटवर्क तैयार करेगा। 27.5 किलोमीटर लंबी यह लाइन शहर के प्रमुख बिजली घरों और उपकेंद्रों को आपस में जोड़ेगी। इस परियोजना से एक उपकेंद्र में फॉल्ट आने पर भी दूसरे से बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल हो सकेगी, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस परियोजना पर 19.53 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसका काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
एमएमएमयूटी में पहली बार 1100 छात्रों को मिला प्लेसमेंट
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सत्र 2024-25 में पहली बार 1100 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट मिला है। प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि यह आंकड़ा पिछले सभी वर्षों से अधिक है। इस बार बीटेक कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को आकर्षक पैकेज मिले हैं। नए सत्र 2025-26 में भी प्लेसमेंट शुरू हो गया है, जिसमें जोश टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियों ने छात्रों को 14.47 लाख रुपये तक के पैकेज ऑफर किए हैं।
तहसीलों में पुलिस का विशेष दस्ता संभालेगा ट्रैफिक
शहर के बढ़ते दायरे और तहसीलों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब तहसील स्तर पर भी ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए एक विशेष पुलिस दस्ता तैनात किया जाएगा। हर तहसील में पांच पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई जाएगी, जिसे सीओ द्वारा चिह्नित सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया जाएगा। यह कदम एसएसपी राजकरन नय्यर के निर्देश पर उठाया गया है। यह टीमें सिविल पुलिस से होंगी और उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि वे ट्रैफिक को सुचारू रूप से चला सकें।