सिटी सेंटर

गोरखपुर की बड़ी खबरें: डीडीयू में बेटियों का जलवा, डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा, और शहर में हादसे, जानें पूरा अपडेट

गो गोरखपुर सिटी न्यूज़
गोरखपुर समाचार राउंड-अप: डीडीयू परिणाम में बेटियों का दबदबा, इन्फ्लिबनेट से MoU, डॉ. अवधेश को सम्मान, बिजलीकर्मियों का विरोध, रामगढ़ताल दुर्घटना, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हादसा, एयरपोर्ट पर पिस्टल, अतिक्रमण विरोध और बस्ती में तीन बच्चों की मौत।

गोरखपुर: आज गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों से कई महत्वपूर्ण खबरें सामने आईं। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में जहां प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम जारी हुए और लड़कियों ने टॉपर्स लिस्ट में अपना दबदबा कायम रखा, वहीं विश्वविद्यालय ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता भी किया। इसके साथ ही, शहर में कुछ चिंताजनक दुर्घटनाएं और विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले।

अच्छी खबर: गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम जारी

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार शाम स्नातक और परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम और उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इस बार भी ज्यादातर स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में लड़कियों ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होगी, जबकि एमएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम गुरुवार को जारी किए जाएंगे। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी और ऑनलाइन काउंसलिंग में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षाएं 4 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित की गई थीं, जिसमें 44 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा हुई और 27 पाठ्यक्रमों में सीधी प्रवेश प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है।

पहल: गोविवि में शोध की गुणवत्ता अब आसमान छुएगी

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क (इन्फ्लिबनेट) केंद्र, गांधीनगर, गुजरात के बीच मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह अनुबंध उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में राजभवन, लखनऊ में संपन्न हुआ। इस समझौते से विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शोधकर्ताओं और छात्रों को शोधगंगा, शोधचिंतक, राष्ट्रीय ई-ग्रंथालय (एनडीएल), ई-शोध सिंधु जैसी राष्ट्रीय स्तर की डिजिटल सेवाओं का लाभ मिलेगा, जिससे शोध की गुणवत्ता और पारदर्शिता में वृद्धि होगी।

उपलब्धि: डॉ. अवधेश को मिला सर्वोत्तम पीएचडी शोध ग्रंथ सम्मान

उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (यूपीसीएआर) के 36वें स्थापना दिवस पर लखनऊ में आयोजित समारोह में गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान के डॉ. अवधेश कुमार, सहायक प्रोफेसर (कृषि इंजीनियरिंग) को सर्वोत्तम पीएचडी शोध ग्रंथ सम्मान से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदान किया। डॉ. अवधेश कुमार ने अपनी पीएचडी सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ से कृषि अभियांत्रिकी विषय में प्राप्त की है।

विरोध: बिजलीकर्मियों ने प्रदर्शन कर उत्पीड़न रोकने की मांग की

ऊर्जा निगमों में बिजली कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं पर निजीकरण के विरोध में की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के खिलाफ बिजलीकर्मियों ने प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समिति के गोरखपुर संयोजक ई. पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि ऊर्जा मंत्री द्वारा किए गए लिखित समझौते का पालन नहीं किया जा रहा है और निजीकरण हेतु लगातार उत्पीड़न की कार्यवाहियां की जा रही हैं, जिससे बिजलीकर्मियों में भारी गुस्सा है।

शहर की चिंताजनक खबरें:

लापरवाही: रामगढ़ताल में टकरा गई दो स्पीड बोट, दंपत्ति समेत तीन घायल रामगढ़ताल में मंगलवार देर शाम दो स्पीड बोट में टक्कर हो गई, जिससे एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलों में राम अशीष, उनकी पत्नी अंजली और 10 वर्षीय पुत्र हिमांशु शामिल हैं। हिमांशु के सिर में गंभीर चोट आई है। दंपत्ति का आरोप है कि दूसरी बोट का चालक नशे में था। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुखद हादसा: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार-ट्रक की टक्कर, युवती की मौत सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में गोला कस्बे की 19 वर्षीय युवती दिशा (एडवोकेट संजय गुप्ता की बेटी) की मौत हो गई। कार में सवार दिलीप कुमार उमर के परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए, जिनका इलाज केजीएमयू लखनऊ में चल रहा है। परिवार लखनऊ से गोला में पिता के अंतिम संस्कार के बाद लौट रहा था।

अराजकता: एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिली पिस्टल गोरखपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाले एक यात्री के बैग से अवैध पिस्टल बरामद की गई। स्कैनर मशीन में पिस्टल दिखने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया और पुलिस को सौंप दिया। एम्स थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि यात्री से पूछताछ की जा रही है।

मांग: अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का मुआवजे को लेकर भारी विरोध गोरखपुर-सोनौली फोरलेन निर्माण के लिए मंगलवार को जंगल कौड़िया में अतिक्रमण हटाने पहुंची एनएचएआई और राजस्व विभाग की टीम को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने मुआवजे का भुगतान किए बिना मकान और दुकानें खाली कराने का विरोध किया। अधिकारियों के समझाने के बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आगे बढ़ सकी।

बेहद दुखद: बस्ती में दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों का शव पानी भरे गड्ढे में मिला

बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। साइकिल चलाने की जिद कर घर से निकले दो सगे भाइयों सहित तीन बच्चों का शव मंगलवार को गांव के बगल अवैध खनन से बने पानी से भरे गड्ढे में उतराता मिला। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लोहरौली गांव के रमेश विश्वकर्मा के पुत्र आदित्य (10), आयुष (7) और भालचंद्र विश्वकर्मा के पुत्र विराट (8) सोमवार शाम से लापता थे। ग्रामीणों और परिजनों की तलाश के बाद सुबह उनके शव गड्ढे में मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…