बस्ती समाचार

बस्ती में 3 कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत, अयोध्या में एक सरयू में डूबा

बस्ती न्यूज़

Last Updated on July 21, 2025 8:33 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

सावन के दूसरे सोमवार को बस्ती में सड़क हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत, अयोध्या में सरयू में एक डूबा। जानें पूरी खबर…

बस्ती: सावन के दूसरे सोमवार को उत्तर प्रदेश में हादसों का कहर देखने को मिला, जिसमें चार कांवड़ियों की जान चली गई। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर रविवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अयोध्या में सरयू नदी में स्नान के दौरान एक और कांवड़िया लापता हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

यह दुखद सड़क दुर्घटना सावन के दूसरे सोमवार पर रविवार देर रात को बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर नगर थानांतर्गत बसहवां के पास हुई। सीओ कलवारी प्रदीप कुमार ने बताया कि कांवड़ियों की दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई।

हादसे में जान गंवाने वाले तीन कांवड़ियों की पहचान राजकुमार उर्फ ठंठन (34) पुत्र रामउजागिर, आकाश (18) पुत्र भोलानाथ (दोनों निवासी भिटिया, थाना बेलहर कलां, जिला संतकबीरनगर) और महेंद्र कुमार (24) निवासी बक्सर, थाना नगर, जिला बस्ती के रूप में हुई है। राजकुमार और आकाश चचेरे भाई थे। वे संतकबीरनगर के बेलहर कलां से अयोध्या से सरयू नदी का पवित्र जल लेकर जलाभिषेक के लिए निकले थे और वापस लौट रहे थे। वहीं, महेंद्र कुमार अपनी मामा की बाइक लेकर अयोध्या सरयू नदी का पवित्र जल लेने जा रहे थे।

दुर्घटना में तीनों कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल पहुँचते ही राजकुमार और महेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। आकाश की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया, लेकिन रास्ते में हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें संतकबीरनगर के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सक ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। आकाश का शव संतकबीरनगर की मोर्चरी में रखा गया है।

अयोध्या में सरयू नदी में डूबा कांवड़िया, तलाश जारी

वहीं, एक अन्य दुखद घटना में एक कांवड़िया सरयू नदी में डूब गया। लापता युवक की पहचान शिवम वर्मा (18) के रूप में हुई है, जो राजेश वर्मा के पुत्र हैं और बाढ़ग्राम कोतवाली खलीलाबाद, जिला संत कबीर नगर के निवासी हैं।

यह घटना रविवार रात लगभग 12:30 बजे की है। शिवम अपने दोस्तों के साथ नागेश्वर नाथ पर जलाभिषेक और स्नान-दान के लिए अयोध्या आया था। स्नान के दौरान वह सरयू नदी में लापता हो गया। जल पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम सरयू में लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है। जल पुलिस चौकी के प्रभारी आरपी मौर्य ने इस घटना की जानकारी दी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं और अपने बेटे के सकुशल मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

बस्ती समाचार

जमीन बेचने में कमीशन नहीं दिया तो दलालों ने पत्नी से किया गैंगरेप, दंपती ने पीया जहर, दोनों की मौत, 30 घंटे बाद पहुंची रुधौली पुलिस

BASTI NEWS: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भूमाफिया की एक ऐसी कहानी सामने आई जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
शर्मनाक: बस्ती में स्कूल प्रबंधक ने छात्रा को अपने रूम में बुलाया और फिर....
बस्ती समाचार गो

शर्मनाक: बस्ती में स्कूल प्रबंधक ने छात्रा को अपने रूम में बुलाया और फिर….

Basti: बस्ती में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…