यूपी

पाताल से भी खोज लाएंगे अंसल ग्रुप के दोषियों को: योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने अंसल ग्रुप पर सख्त कार्रवाई का ऐलान किया

Follow us

पाताल से भी खोज लाएंगे अंसल ग्रुप के दोषियों को: योगी
पाताल से भी खोज लाएंगे अंसल ग्रुप के दोषियों को: योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अंसल ग्रुप के मामले पर समाजवादी पार्टी (सपा) को जमकर आड़े हाथों लिया। साथ ही, उन्होंने प्रदेश के होम बायर्स के साथ धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर्स को कड़ी चेतावनी दी। योगी ने कहा कि अगर अंसल ग्रुप ने एक भी होम बायर के साथ धोखा किया, तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और दोषियों को पाताल से भी खोजकर सजा दिलाई जाएगी।

योगी का सपा पर हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अंसल ग्रुप सपा की ही उपज है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार के दौरान ही अंसल ग्रुप की अवैध मांगों को पूरा किया गया और निवेशकों एवं होम बायर्स के साथ धोखाधड़ी की गई। योगी ने कहा, “सपा सरकार ने अंसल की सीमा को बढ़ाया था, लेकिन हमारी सरकार ने उसकी सीमा को घटाया है। अब हमने अंसल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।”

निवेशकों को पैसा वापस दिलाने का वादा

योगी आदित्यनाथ ने सदन में घोषणा की कि उनकी सरकार हर होम बायर को उनका पैसा वापस दिलाने की गारंटी देती है। उन्होंने कहा कि अंसल ग्रुप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है और निवेशकों एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अधिकारियों की एक टीम बनाई जाएगी, ताकि कोर्ट में मामले की मजबूती से पैरवी की जा सके।

अंसल ग्रुप का दिवालियापन

गौरतलब है कि अंसल ग्रुप ने एक निजी कंपनी से 250 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसमें से 83 करोड़ रुपये अभी भी बकाया हैं। कंपनी ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में खुद को पैसे चुकाने में असमर्थ बताया, जिसके बाद एनसीएलटी ने अंसल ग्रुप को दिवालिया घोषित कर दिया। हालांकि, यूपी सरकार ने एनसीएलटी के इस फैसले को एकतरफा बताते हुए कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।

एक दशक से फंसे हुए हैं पैसे

लखनऊ में 5,000 से अधिक निवेशकों के पैसे एक दशक से अंसल ग्रुप में फंसे हुए हैं। इनमें से किसी को भी अब तक न तो जमीन मिली है और न ही पैसे वापस हुए हैं। जब अंसल ग्रुप के दिवालिया होने की खबर सामने आई, तो निवेशकों ने लखनऊ में प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप करते हुए निवेशकों के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं करने की बात कही।

प्रदेशभर दर्ज की जा रहीं शिकायतें

मुख्यमंत्री के निर्देश पर अंसल एपीआई के खिलाफ प्रदेशभर में थानों में शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। मंगलवार को अकेले लखनऊ में ही 30 से अधिक निवेशकों ने अंसल ग्रुप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इनमें सुशांत गोल्फ सिटी और अन्य परियोजनाओं से जुड़े निवेशक शामिल हैं।

सिद्धार्थ श्रीवास्तव

About Author

आज, दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा, दैनिक हिंदुस्तान, अमर उजाला जैसे हिंदी पट्टी के प्रमुख समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल न्यूज़ रूम में कार्य का 18 साल का अनुभव. दो वर्षों से गोगोरखपुर.कॉम के साथ. संपर्क: 7834836688, ईमेल:contact@gogorakhpur.com.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन