जीडीएनामा

आटा चक्की के शोर से पड़ोसी हुए बीमार, शिकायत पर लगा ताला

आटा चक्की के शोर से पड़ोसी हुए बीमार, शिकायत पर लगा ताला

Follow us

आटा चक्की के शोर से पड़ोसी हुए बीमार, शिकायत पर लगा ताला
आटा चक्की के शोर से पड़ोसी हुए बीमार, शिकायत पर लगा ताला

Gorakhpur: गोरखपुर के खूनीपुर मोहल्ले में एक आटा चक्की मशीन और उससे जुड़े कमरे को सील कर दिया गया है. जीडीए ने पड़ोसी की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की है. पड़ोसी बृजेश कुमार गुप्ता ने शिकायत में कहा था कि चक्की के शोर से उनके परिवार के सदस्य बीमार हो रहे हैं और उनके मकान को भी खतरा है.

आटा चक्की संचालक राम कुमार सिंह ने बताया कि 600 वर्ग फीट के मकान में उनकी चक्की काफी समय से चल रही है. उनके पास सात हार्स पावर की मोटर है. पड़ोसी बृजेश कुमार गुप्ता ने जीडीए और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत कई अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि आटा चक्की के शोर से उनके परिवार के लोग परेशान हैं और बीमार हो गए हैं.

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन के निर्देश पर शुक्रवार को प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में टीम ने चक्की को सील कर दिया. चक्की संचालक राम कुमार सिंह, उनकी पत्नी अमृता और मां विमला देवी ने कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया, लेकिन नियमों का हवाला देते हुए प्राधिकरण के अधिकारियों ने चक्की को सील कर दिया.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन