गगहा थाना

हैवानियत: युवती की हत्या, पहचान मिटाने को कुचल डाला आधा हिस्सा

Crime scene

Follow us

हैवानियत: युवती की हत्या, पहचान मिटाने को कुचल डाला आधा हिस्सा
हैवानियत: युवती की हत्या, पहचान मिटाने को कुचल डाला आधा हिस्सा

Gorakhpur: गगहा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगहा व भलुवान के बीच सीलनी पुलिया के पास एक युवती का शव बबूल के पेड़ के नीचे मिला है. युवती की निर्मम हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाया गया था. उसका शव अर्द्धनग्न था और सिर से छाती तक के हिस्से को किसी वजनी चीज से कुचला गया था ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके.

शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे दुर्घटना मानने का प्रयास किया, लेकिन शव की स्थिति और घटनास्थल साफ तौर पर हत्या की ओर इशारा कर रहे थे. युवती की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है. उसके शरीर के निचले हिस्से पर केवल जींस पैंट और मोजा था. बाकी कपड़े शरीर से गायब थे. चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया गया था और दायां हाथ भी अलग था.

पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर फेंका गया. शव को सड़क किनारे से घसीटकर बबूल के पेड़ के नीचे ले जाया गया था. उसके सिर में प्लास्टिक का बोरा डाला गया था और शव पर रस्सी रखी हुई थी.

पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) जितेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी दरवेश कुमार, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतका के शरीर पर जींस, मोजे और स्वेटर-टोपी जैसे वस्त्र मौजूद थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह किसी मध्यम या उच्च वर्गीय परिवार से थी.

पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और हाल ही में किसी लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है या नहीं, इसकी भी जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं हत्या से पहले युवती के साथ कोई अमानवीय हरकत तो नहीं की गई.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन