एडिटर्स पिक सिटी सेंटर

सर्दी की गुनगुनी धूप के बीच झील की लहरों पर लीजिए पिकनिक का मजा

रामगढ़ झील में वाटर क्राफ्ट की सुविधा
रामगढ़ झील में वाटर क्राफ्ट की सुविधा

Gorakhpur: गोरखपुर के निवासी अब इस सर्दी के सुहावने मौसम में रामगढ़ झील की लहरों पर पिकनिक का आनंद ले सकेंगे. मुंबई के मरीन ड्राइव की तरह विकसित किए गए इस  झील में अब लोग वाटर क्राफ्ट का भी लुत्फ़ उठा सकेंगे. नौका विहार के प्लेटफॉर्म नंबर सात से इसका संचालन शुरू हो गया है. इसमें 60 से 70 लोग एक साथ बैठकर झील के दृश्यों का आनंद ले सकते हैं. 

अभी  झील में लोगों को लेक क्वीन क्रूज, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, मोटर बोट, स्पीड बोट और जेट स्कीइंग जैसी सुविधाएँ मिल रही हैं. वाटर क्राफ्ट में 60 से 70 लोग एक साथ बैठकर  झील के भ्रमण का आनंद ले सकते हैं. सुरक्षा के व्यापक प्रबंधों के साथ इसमें डबल इंजन लगा हुआ है. पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें वाशरूम की सुविधा भी है. लोग पानी की लहरों के बीच पिकनिक मना सकते हैं और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.

प्लेटफार्म नंबर सात से नौका विहार का संचालन करने वाली फर्म श्रीगणेश ट्रेडर्स ने लगभग 50 लाख रुपये में गोवा से वाटर क्राफ्ट खरीदा है. फर्म ने वाटर क्राफ्ट के संचालन के लिए 50 रुपये किराया निर्धारित किया है. यह नाव पर्यटकों को लेकर  झील में करीब 20 मिनट तक भ्रमण कराएगी.

पानी पर चलने वाला यह वाटर क्राफ्ट एक प्रकार की नाव है, जिस पर बैठकर लोग पानी की लहरों का आनंद ले सकते हैं. रामगढ़ झील में वाटर क्राफ्ट की सुविधा शुरू होने से लोगों को एक नया और रोमांचक अनुभव मिल रहा है. इसमें लाइटिंग होने से रात में इसका नज़ारा लोगों को आकर्षित कर रहा है.

रामगढ़ झील में पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए-नए बदलाव किए जा रहे हैं. इसी क्रम में वाटर क्राफ्ट की सुविधा शुरू की गई है. आने वाले समय में कई अन्य सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी.- आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन