Photo: Go Gorakhpur |
GO GORAKHPUR: देश तथा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई हाल की भारी वर्षा का पूर्वोत्त्र रेल के विभिन्न खण्डों के रेल संचलन पर असर पड़ा है.भारी वर्षा एवं जलजमाव से पुरानी दिल्ली स्थित यमुना पुल संख्या-249 पर जलस्तर बढ़ जाने से पुल को बन्द कर दिया गया है. इसे ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, कई का मार्ग परिवर्तन किया है. इसी तरह शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन भी किया गया है.
निरस्तीकरण
- अमृतसर से 14 जुलाई को चलने वाली 14674 अमृतसर’जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रही.
- कानपुर सेण्ट्रल से 14 जुलाई को चलने वाली 14723 कानपुर सेण्ट्रल’भिवानी एक्सप्रेस निरस्त रही.
- भिवानी से 14 जुलाई को चलने वाली 14724 भिवानी’कानपुर सेण्ट्रल एक्सप्रेस निरस्त रही.
- जैसलमेर से 15 जुलाई को चलने वाली 15013 जैसलमेर’काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- काठगोदाम से 14 जुलाई को चलने वाली 15014 काठगोदाम’जैसलमेर एक्सप्रेस निरस्त रही.
- दिल्ली से 15 जुलाई को चलने वाली 15035 दिल्ली’काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- काठगोदाम से 15 जुलाई को चलने वाली 15036 काठगोदाम’दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- काशीपुर से 14 जुलाई को चलने वाली 25014 रामनगर’मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रही.
- मुरादाबाद से 16 जुलाई को चलने वाली 25013 मुरादाबाद’रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- अमृतसर से 14 जुलाई को चलने वाली 15934 अमृतसर’न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस निरस्त रही.
- काठगोदाम से 14 से 17 जुलाई तक चलने वाली 14119 काठगोदाम’देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
- देहरादून से 14 से 17 जुलाई तक चलने वाली 14120 देहरादून’काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी .
- बनारस से 15 से 17 जुलाई तक चलने वाली 15119 बनारस’देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- देहरादून से 15 से 17 जुलाई तक चलने वाली 15120 देहरादून’बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी .
- काठगोदाम से 14 से 16 जुलाई तक चलने वाली 12092 काठगोदाम’देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी . देहरादून से 14 से 16 जुलाई तक चलने वाली 12091 देहरादून’काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी .
- मुजफ्फरपुर से 17 जुलाई को चलने वाली 15005 मुजफ्फरपुर’देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी .
- देहरादून से 15 जुलाई को चलने वाली 15002 देहरादून’मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 14 जुलाई को चलने वाली 15005 गोरखपुर’देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गुवाहाटी से 17 जुलाई को चलने वाली 15651 गुवाहाटी’जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- कामाख्या से 16 जुलाई को चलने वाली 15655 कामाख्या’श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 19 जुलाई को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा’ कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
मार्ग परिवर्तन’
- पोरबन्दर से 14 जुलाई को चलने वाली 19269 पोरबन्दर’मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली सरायरोहिल्ला’नई दिल्ली’साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई.
- उदयपुर सिटी से 15 जुलाई को चलने वाली 19601 उदयपुर’न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली सरायरोहिल्ला’नई दिल्ली’साहिबाबाद के रास्ते चलाई जायेगी .
- दिल्ली से 14 जुलाई को चलने वाली 12226 दिल्ली’आजमगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली’नई दिल्ली’साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई.
- आजमगढ़ से 14 जुलाई को चलने वाली 12225 आजमगढ़’दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद’नई दिल्ली’दिल्ली के रास्ते चलाई गई.
- लालगढ़ से 14 जुलाई को चलने वाली 15910 लालगढ़’डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली किशनगंज’नई दिल्ली’साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई.
- डिब्रूगढ़ से 15 जुलाई को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़’लालगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद’नई दिल्ली’दिल्ली किशनगंज के रास्ते चलाई गई.
- अमृतसर से 15 जुलाई को चलने वाली 15708 अमृतसर’कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सब्जी मण्डी’नई दिल्ली ’ साहिबाबाद के रास्ते चलाई जायेगी .
- किशनगंज से 14 जुलाई को चलने वाली 15715 किशनगंज’अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद’नई दिल्ली’दिल्ली सरायरोहिल्ला के रास्ते चलाई गई.
शार्ट ओरिजिनेशन
- दिल्ली से 14 जुलाई को चलने वाली 15706 दिल्ली’कटिहार एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर आनन्द विहार टर्मिनस से चलाई जायेगी .
- दिल्ली से 15 जुलाई को चलने वाली 12036 दिल्ली’टनकपुर एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर मुरादाबाद से चलाई जायेगी.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.