किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन File Photo |
Go Gorakhpur: लेडी डॉन किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन के तीन मंजिला भवन पर सोमवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) का बुलडोजर चलेगा. रविवार को सभी सामान बाहर निकलवा कर मकान खाली करा लिया गया. मकान के ध्वस्तीकरण का आदेश वर्ष 2018 में पास किया जा चुका है. पिछले कुछ महीने से इसके ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया चल रही थी. लेडी डॉन को गोरखपुर जिले में स्मैक बेचने की शुरुआत करने वाला माना जाता है. हाल में ही गोरखपुर पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोली तो अवैध मकान के ध्वस्तीकरण के पुराने आदेश पर नज़र गयी.
जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में जीडीए की प्रवर्तन टीम रविवार की सुबह भारी फोर्स के साथ मेडिकल कालेज रोड स्थित मीर कालोनी में 250 वर्ग मीटर में बने मकान को खाली कराने पहुंची. ग्राउंड फ्लोर पर बनी तीन दुकानों को खाली कराया गया. देर शाम तक सामान पैक होता रहा. मकान में किराए पर रह रहे 25-30 बच्चों से भी कमरे खाली करा लिए गए.
जीडीए अधिकारियों के मुताबिक, बिना मानचित्र पास कराए ही मकान का निर्माण कराया गया था. लगातार नोटिस दी गई है और 2018 में इसके ध्वस्तीकरण का आदेश भी पारित हो चुका है. हाल में भी भवन मालिक को नोटिस दी गई है. सोमवार की सुबह से इस मकान को गिराने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा.
जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता ने कहा कि ध्वस्तीकरण शुरू करने से पहले एक बार फिर मकान की जांच की जाएगी. जीडीए की टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचेगी. जेसीबी, पोकलेन मशीन साथ रहेगी. आसपास के लोगों को दिक्कत न हो, इसलिए मजदूर भी लगाए जाएंगे. भारी पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी.