Career in banking sector: बैंकिंग सेक्टर में कैरियर की राह थोड़ी मुश्किल ज़रूर लेकिन यहां कैरियर आकर्षक है. एक रिसर्च के अनुसार, भारत में बैंकिंग सेक्टर का विकास प्रति वर्ष लगभग 12 फीसदी की दर से हो रहा है.
भारत में मुख्यतः चार एजेंसियां बैंकिंग सेक्टर की परीक्षा संचालित करती हैं – इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) और नाबार्ड यानी नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवलपमेंट. जहां एक ओर एसबीआई अपने अंतर्गत तमाम बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर, क्लर्क व स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) की नियुक्ति करती है, वहीं आईबीपीएस विभिन्न बैंकों के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर, क्लर्क, व स्पेशलिस्ट ऑफिसर के अतिरिक्त आरआरबी ऑफिसर एवं असिस्टेंट की नियुक्ति करती है. देश भर में हजारों क्षेत्रीय बैंक हैं, जिनको आरआरबी यानी रीजनल रूरल बैंक के नाम से जाना जाता है और प्रत्येक वर्ष आईबीपीएस द्वारा ऐसे तमाम बैंकों में नियुक्ति की जाती है. आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट की नियुक्ति की जाती है. इसी प्रकार, नाबार्ड द्वारा भी विभिन्न ग्रामीण बैंकों में असिस्टेंट मैनेजर की नियुक्ति की जाती है.