- गीता प्रेस आने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी सचित्र महाशिवपुराण पुस्तक का करेंगे लोकार्पण
- डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया था लीला चित्र मंदिर का उद्घाटन, शताब्दी वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आए थे
गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. फाइल फोटो |
धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुस्तकों की विश्व प्रसिद्ध संस्था गीता प्रेस अपने शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को यादगार बन जुटा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को यहां बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं. पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन एवं गीताप्रेस प्रशासन ने अपनी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं. स्थानीय परिसर में आयोजित होने वाले गीताप्रेस शताब्दी समारोह कार्यक्रम के लिए मंच आदि बनाने का काम शनिवार से शुरू हो गया है. शनिवार को एसपी विजलेंस ने भी गीताप्रेस का दौरा कर गीताप्रेस प्रबंधन द्वारा बनाए गए विंदुवार कार्यक्रम की जानकारी हासिल की.
महाशिवपुराण पुस्तक का करेंगे लोकार्पण
गीता प्रेस के व्यवस्थापक लालमणि तिवारी ने कहा कि जब से हमने आर्ट पेपर चित्रों के साथ श्रीरामचरितमानस, श्रीमद्भद्भगवद्गीता के संस्करण निकाले हैं, तब से इन किताबों की डिमांड और बढ़ गई है. इसी वजह से हमने दुर्गा सप्तशती और सुंदरकांड निकाला. अब महाशिवपुराण के पहले संस्करण की 1088 पृष्ठ की 225 लीला चित्र मंदिर की चित्रों वाली 5000 प्रतियां भी तैयार हो गयी हैं. इस पुस्तक का मूल्य 1500 रुपए रखा गया है जिसका विमोचन करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संस्तुति दी है.
गीता प्रेस के परिसर में रखी गई पहली छपाई मशीन |
#GeetaPress #HistoricMoment #Inauguration #LeelaChitraMandir #DrRajendraPrasad #FirstPresident #PMModi #Mahashivpuran #IllustratedBook #CentenaryYear #Gorakhpeethadhishwar #YogiAdityanathjiMaharaj #PrimeMinisterVisit #SpecialOccasion #Gorakhpur #India