फातिमा अस्पताल

वर्ल्ड कैंसर डे: किसी लक्षण को न करें अनदेखा, सही जानकारी ही बचाव

वर्ल्ड कैंसर डे: किसी लक्षण को न करें अनदेखा, सही जानकारी ही बचाव

विश्व कैंसर दिवस पर फातिमा अस्पताल में संगोष्ठी का आयोजन

Follow us

वर्ल्ड कैंसर डे: किसी लक्षण को न करें अनदेखा, सही जानकारी ही बचाव
वर्ल्ड कैंसर डे: किसी लक्षण को न करें अनदेखा, सही जानकारी ही बचाव

Gorakhpur: गोरखपुर के फातिमा अस्पताल में मंगलवार को “विश्व कैंसर दिवस” के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस वर्ष के “यूनाइटेड बाय यूनीक” विषय पर केंद्रित इस संगोष्ठी में गोरखपुर के वरिष्ठ विशेषज्ञों ने भाग लिया.

वर्ल्ड कैंसर डे: किसी लक्षण को न करें अनदेखा, सही जानकारी ही बचाव

फातिमा अस्पताल के निदेशक फादर डॉ. संतोष सेबास्टियन ने कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे रोकने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि समय पर जांच, स्वस्थ जीवनशैली और सही जानकारी से कैंसर से बचाव संभव है. मुख्य अतिथि महापौर मंगलेश श्रीवास्तव ने कैंसर के सामान्य लक्षणों के बारे में जागरूक रहने और नियमित जांच कराने पर जोर दिया.

संगोष्ठी का नेतृत्व फातिमा अस्पताल की स्त्री रोग एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सहना पुन्नेशेट्टी ने किया. उन्होंने बताया कि भारत में कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और जीवनशैली में बदलाव इसका मुख्य कारण है. उन्होंने महिलाओं और पुरुषों से कैंसर के प्रति जागरूक रहने और नियमित जांच कराने का आग्रह किया.

विशेषज्ञों ने बताया कि कुछ प्रकार के कैंसर का इलाज संभव है, जबकि अन्य का आरंभिक अवस्था में पता लगने पर इलाज किया जा सकता है. उन्होंने कैंसर के संभावित लक्षणों जैसे असामान्य गांठ, खांसी, रक्तस्त्राव, वजन में बदलाव आदि के बारे में जानकारी दी.

संगोष्ठी में डॉ. आलोक तिवारी, डॉ. राकेश रावत, डॉ. पूनम गुप्ता, डॉ. सोनल गोयल, डॉ. जे.पी. गुप्ता, डॉ. राधिका अग्रवाल, डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. विनती जैन, डॉ. दिव्या राय, डॉ. शौर्या वर्मा सहित कई विशेषज्ञों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. शौर्या वर्मा ने किया.

प्रिया श्रीवास्तव

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. गोगोरखपुर.कॉम के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन