डीडीयू

अगर अचानक बदलने लगी है आवाज़, बिना देर किए चिकित्सक से मिलें: डॉ. पांडेय

अगर अचानक बदलने लगी है आवाज़, बिना देर किए चिकित्सक से मिलें: डॉ. पांडेय

गोरखपुर विश्वविद्यालय में मुंह के कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम

Follow us

अगर अचानक बदलने लगी है आवाज़, बिना देर किए चिकित्सक से मिलें: डॉ. पांडेय
अगर अचानक बदलने लगी है आवाज़, बिना देर किए चिकित्सक से मिलें: डॉ. पांडेय

Gorakhpur: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर प्राणी विज्ञान विभाग, रोवर्स-रेंजर्स और विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र ने मिलकर मुंह के कैंसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में विज्ञान संकाय और रोवर्स-रेंजर्स के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया.

अगर अचानक बदलने लगी है आवाज़, बिना देर किए चिकित्सक से मिलें: डॉ. पांडेय

डॉ. रजनीश पांडेय ने कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को मुंह के कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुंह का कैंसर मुंह या गले में होने वाला कैंसर है, जो होंठ, जीभ, गाल, मसूड़े और गले को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने बताया कि धूम्रपान, शराब का सेवन, खराब पोषण, एचपीवी और मुंह के घावों का इतिहास मुंह के कैंसर के प्रमुख कारण हैं.

डॉ. पांडेय ने मुंह के कैंसर के लक्षणों के बारे में भी बताया, जिनमें मुंह में लगातार घाव, निगलने में कठिनाई, मुंह या गर्दन में गांठ, बिना कारण रक्तस्राव और आवाज में बदलाव शामिल हैं. उन्होंने नियमित दंत जांच और स्व-परीक्षण के महत्व पर जोर दिया.

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी ने छात्रों को मुंह के कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन रोवर्स-रेंजर्स के समन्वयक प्रो. विनय कुमार सिंह ने किया. प्राणी विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. रविकांत उपाध्याय ने सभी का स्वागत किया और प्रभारी स्वास्थ्य केंद्र प्रो. वीना बी कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

प्रिया श्रीवास्तव

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. गोगोरखपुर.कॉम के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन