क्राइम

विशाल हत्याकांड: शराब पार्टी में महज 50 रुपये के लिए हुआ झगड़ा, दोस्तों ने ही कीचड़ में दबा दिया सिर

क्राइम फॉलोअप

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सहजनवां थाना क्षेत्र के कुआवल कला स्थित ईंट भट्ठे पर हुई बॉडीबिल्डर विशाल की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। यह सनसनीखेज वारदात किसी पुरानी रंजिश या बड़ी साजिश का परिणाम नहीं थी, बल्कि महज 50 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में अंजाम दी गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि 24 दिसंबर की रात शराब पार्टी के दौरान विशाल का अपने ही दोस्तों से विवाद हो गया था, जिसके बाद नशे में धुत चार युवकों ने मिलकर उसकी जान ले ली। आरोपियों ने विशाल का सिर गीली मिट्टी में दबा दिया जिससे दम घुटने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

विशाल हत्याकांड की रात क्या हुआ था

पुलिस की तफ्तीश में यह बात साफ हुई है कि घटना वाली रात विशाल अपने घर से महज 500 मीटर दूर ईंट भट्ठे पर गया था। वहां पहले से ही उसके कुछ परिचित शराब पी रहे थे। विशाल भी उनके साथ शामिल हो गया और करीब 45 मिनट तक सबने साथ में शराब पी। इसके बाद जब और शराब मंगवाने के लिए पैसों की बात हुई, तो एक युवक ने 50 रुपये देने से इनकार कर दिया। इसी बात पर विशाल और उस युवक के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर विशाल ने युवक को थप्पड़ मार दिया, जिससे नाराज होकर सभी चारों दोस्त विशाल पर टूट पड़े। उन्होंने विशाल को जमीन पर गिरा दिया और उसकी गर्दन पकड़कर उसका चेहरा ईंट भट्ठे की गीली मिट्टी में धंसा दिया।

सहजनवां पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज

सहजनवां पुलिस को इस मामले में अहम सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है। फुटेज में दो आरोपी एक बाइक सवार की मदद से सहजनवां रेलवे स्टेशन पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां से वे ट्रेन पकड़कर फरार हो गए। पुलिस अब उस बाइक सवार की भूमिका की जांच कर रही है कि वह इस हत्याकांड में शामिल था या उसने अनजाने में आरोपियों की मदद की। वहीं, विशाल की मां ने पहले उसकी गर्लफ्रेंड और उसके परिजनों पर शक जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस जांच में उनकी संलिप्तता नहीं पाई गई है। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद आरोपी करीब 35 मिनट तक शव के पास ही बैठे रहे और जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो वे डर के मारे वहां से अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले।

गोरखपुर मर्डर के बाद सहजनवां में भारी विरोध

इस गोरखपुर मर्डर की खबर फैलते ही इलाके में तनाव फैल गया। मुंबई में कार पेंटिंग का काम करने वाला 26 वर्षीय विशाल अपने पिता की मौत के बाद ही गांव आया था। बुधवार सुबह जब उसका शव गेहूं के खेत में मिला, तो परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित परिजनों ने सहजनवां चौराहे पर शव रखकर फोरलेन हाईवे जाम कर दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ 5 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की। करीब 25 मिनट तक चले इस प्रदर्शन के बाद पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक