We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

सिटी सेंटर मौसम

सीजन के पहले कोहरे में ही हाईवे पर कई जगह भिड़े वाहन, दो की हालत गंभीर

सीजन के पहले कोहरे में ही हाईवे पर कई जगह भिड़े वाहन, दो की हालत गंभीर
सीजन के पहले कोहरे में ही हाईवे पर कई जगह भिड़े वाहन, दो की हालत गंभीर
सांकेतिक तस्वीर

Gorakhpur: जिले में घने कोहरे का पहले ही दिन असर दिखा. कोहरे के कारण गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा गांव के सामने फोरलेन पर गुरुवार की सुबह करीब छह बजे आधा किमी की दूरी में अलग-अलग तीन जगह एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. घटना में एक यात्री बस फोरलेन से नीचे चली गयी. घटना में दो दर्जन यात्री घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से गीडा थाने की फोर्स ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. कुछ लोगों को मामूली चोटें आयीं जिन्हें दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य स्थान पर भिजवाया गया. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा. 

बाघागाड़ा क्षेत्र में फोरलेन पर हुई पहली घटना में हरियाणा से जनसेट लेकर गुआहाटी जा रहे ट्रेलर की पिकअप से भिड़ंत हो गयी. इसी बीच ट्रेलर मे पीछे से दिल्ली से सीतामढ़ी बिहार सवारी लेकर जा रही बस ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिनके कारण दूसरी लक्जरी बस अनियंत्रित होकर सडक के नीचे चली गई. कुछ दूर पीछे सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाईक को कुचल दिया जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये. बाइक सवार बाल-बाल बच गया.

घटनास्थल से कुछ दूर पहले ट्रक और ईट लदी ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़न्त हो गयी. सभी गाड़ियां सहजनवां के तरफ से बिहार की ओर जा रही थी. दुर्घटनाओं में कुछ को मामूली चोटें आयीं. गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस से पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजवाया. वहीं आंशिक रूप से घायल कुछ यात्रियों को पुलिस ने दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य को रवाना करवाया.

फोरलेन पर हुई दुर्घटनाओं के कारण करीब 5 घंटे तक आवागमन बाधित रहा. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद धीरे-धीरे गाड़ियों का आवागमन शुरू हुआ. गंभीर रूप से घायलों में बस ड्राइवर बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला अविनाश है. जिसका पैर पूरी तरह से कुचल गया है. जोखू राम और श्यामसुंदर निवासी मोतिहारी व मधुबनी बिहार भी शामिल हैं.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो गोरखपुर न्यूज़
सिटी सेंटर नगर निगम

Gorakhpur News: वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है

Gorakhpur: गोरखपुर शहर के वाडों के नंबर बदल चुके हैं. नगर निगम की वह सूची देखें जिसमें मुहल्लों के नये
Gorakhpur Railway Station
सिटी सेंटर एनईआर सिटी प्वाइंट

एनईआर के इन 15 स्टेशनों को मिला कोड, छोटी दूरी के लिए भी करा सकेंगे रिज़र्वेशन

Gorakhpur News: गोरखपुर के आसपास के छोटे स्टेशनों को उनकी पहचान का कोड मिल गया है. इसका स्थानीय रेल यात्रियों यह
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…