वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज एक आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेज है, जिसे 1988 में स्थापित किया गया था. यह 6वीं से 12वीं कक्षा में फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तैराकी और कबड्डी में प्रशिक्षण प्रदान करता है. यह कॉलेज यूपी बोर्ड से संबद्ध है. लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के बाद प्रदेश में स्थापित हुआ यह दूसरा स्पोर्ट्स कॉलेज है. इसके बाद इटावा के सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की गई थी. यहां छात्र-छात्राओं की क्षमता 320 है. इस स्पोर्ट्स कॉलेज की चर्चित खिलाड़ी प्रीति दुबे हैं, जिन्होंने 2016 में आयोजित समर ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम में जग​ह बनाई.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.