गोरखपुर: गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के अदम्य साहस को समर्पित ‘वीर बाल दिवस’ शुक्रवार को जनपद में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में पिपराइच स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां इतिहास के पन्नों से वीरता और त्याग की गाथाएं जीवंत हो उठीं।
विज्ञापन
राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष चारु चौधरी की गरिमामयी मौजूदगी
इस जनपद स्तरीय आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती चारु चौधरी विशेष रूप से शामिल हुईं। उनके सानिध्य में छात्राओं ने देशभक्ति और सामाजिक आदर्शों के मूल्यों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बालिकाओं ने साहिबजादों के बलिदान को याद किया, जिसने वहां मौजूद अतिथियों को भावविभोर कर दिया।
विजेता बेटियों को मिली ‘वीर बाल’ और ‘बेटी बचाओ’ किट
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली और विजयी बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें विशेष रूप से तैयार ‘वीर बाल किट’ और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ किट’ वितरित की गई। यह सम्मान पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने साहिबजादों की तरह निडर होकर समाज में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
परियोजना निदेशक एनआरएलएम समेत कई आला अधिकारी रहे मौजूद
प्रशासनिक अमले की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गंभीरता को रेखांकित किया। आयोजन में परियोजना निदेशक (NRLM), उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसे वरिष्ठ अफसर एक मंच पर दिखे। इसके अलावा डीसी बालिका शिक्षा, विद्यालय की वार्डेन और शिक्षिकाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


