वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते प्रधानमंत्री. साथ में सीएम योगी आदित्यनाथ. |
GO GORAKHPUR: वंदे भारत गोरखपुर से लखनऊ ट्रेन में सीटें अगले हफ्ते के लिए तेजी से भरने लगीं हैं. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाई वैसे ही आईआरसीटीसी पर वंदे भारत में सीट बुकिंग के लिए होड़ मच गई. देखते ही देखते रविवार की सारी सीटें लगभग फुल हो गईं. वंदे भारत शनिवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन गोरखपुर से लखनऊ के लिए रवाना होगी. गोरखपुर से लखनऊ तक इस ट्रेन का किराया एनईआर की बाकी ट्रेनों के मुकाबले कुछ ज़्यादा ज़रूर है, लेकिन गोरखपुर वासियों के लिए किराये की चिंता से कहीं ज्यादा इस ट्रेन की सौगात मिलने से खुशी है.
आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन में टिकट बुकिंग की घोषणा कर दी थी. शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने जैसे ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाई वैसे ही टिकटों की बुकिंग में तेजी आ गई. यह खबर लिखे जाने के समय तक रविवार को इस ट्रेन एक्जीक्यूटिव चेयर कार बोगी में सिर्फ 6 सीटें बची थीं, जबकि एसी चेयर कार में 127 सीटें बची थीं. सीटों की बुकिंग की स्पीड इतनी तेज रही कि देखते ही देखते बची सीटें भी फुल होने को थीं. यूं तो कामकाजी दिनों में लखनऊ जाने वालों की संख्या काफी होती है, लेकिन रविवार को सीटें फुल होने से अंदाजा यही लगाया जा रहा कि गोरखपुर वासी इस ट्रेन का लुत्फ़ लेने के लिए अयोध्या और लखनऊ की यात्रा करने का मन बना रहे.
एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1670 रुपये
वंदे भारत गोरखपुर-लखनऊ ट्रेन का नंबर 22549 है. यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक से चलेगी और वापसी में भी इस प्लेटफॉर्म पर पहुंचेगी. आईआरसीटीसी बुकिंग पेज के अनुसार ट्रेन में एसी चेयर कार का लखनऊ तक का किराया 890 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1670 रुपये है. गौरतलब है कि इस ट्रेन में खाना लेने या न लेने का विकल्प दिया गया है. अगर कोई यात्री खाना नहीं लेता तो फूड चार्ज शामिल नहीं किया जाएगा. एनईआर मुख्यालय इस ट्रेन के संचालन को लेकर उत्साहित है.
#VandeBharatTrain #GorakhpurToLucknow #IRCTC #TrainTravel #FastBooking #PrimeMinisterModi #TravelJoy #RailwayJourney #TicketBooking #TrainFare #WeekdayTravel #WeekendGetaway #NERTrains #ExcitingTrainJourney