यूपी

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला

यूपी की प्रमुख खबरें

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए गठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रहीं कीर्ति पांडेय को ठीक एक साल पहले 2 सितंबर 2024 को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। प्रो. पांडेय ने 25 सितंबर को प्रयागराज स्थित आयोग के कार्यालय में बैठक भी की थी, लेकिन नियुक्ति के एक वर्ष के भीतर ही उनके अचानक इस्तीफे से आयोग की गतिविधियों में तेज़ी आने की उम्मीदों को झटका लगा है।

भर्ती प्रक्रिया पर क्या होगा असर?

योगी सरकार ने राज्य में बेसिक शिक्षा से लेकर माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती को एक ही जगह से कराने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन 23 अगस्त 2023 को किया था। आयोग में सदस्यों की नियुक्ति तो हो गई थी, लेकिन अध्यक्ष का पद खाली होने के कारण भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। प्रोफेसर कीर्ति पांडेय की नियुक्ति के बाद यह उम्मीद जगी थी कि आयोग की गतिविधियों में तेजी आएगी और रुकी हुई शिक्षक भर्तियों को गति मिलेगी। हालांकि, उनके एक साल के भीतर ही इस्तीफा देने से आयोग में एक बार फिर अध्यक्ष पद खाली हो गया है, जिससे आने वाले दिनों में भर्ती प्रक्रियाओं की गति पर सवाल खड़ा हो गया है।

लंबा शैक्षणिक अनुभव

प्रोफेसर कीर्ति पांडेय के पास उच्च शिक्षा में शिक्षक के रूप में लगभग 40 वर्षों का लंबा अनुभव है।

  • शैक्षणिक यात्रा: उन्होंने 1982 में बुद्धा पीजी कॉलेज, कुशीनगर से स्नातक (ग्रेजुएशन) और 1984 में गोरखपुर विश्वविद्यालय से परास्नातक (पोस्ट-ग्रेजुएशन) की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने 1992 में प्रो. एस.पी. नागेंद्र के निर्देशन में अपनी पीएचडी पूरी की।
  • करियर की शुरुआत: प्रो. पांडेय ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में समाजशास्त्र विभाग में लेक्चरर के रूप में की थी।
  • स्थायी नियुक्ति: 1987 में एसवी डिग्री कॉलेज में एजुकेशन सर्विस कमीशन के माध्यम से उनकी नियुक्ति हुई और 1988 में वह गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्थायी लेक्चरर के रूप में नियुक्त हुईं।
  • प्रोफेसर पद: वह 2006 से गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर हैं।
  • डीन आर्ट्स: आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने से पहले, वह जून 2023 से गोरखपुर यूनिवर्सिटी में डीन आर्ट्स के पद पर तैनात थीं।
तथ्यविवरण
नामप्रोफेसर कीर्ति पांडेय
इस्तीफे की तिथिशुक्रवार (26 सितंबर 2025)
नियुक्ति की तिथि2 सितंबर 2024
कार्यकाललगभग 1 वर्ष
पिछला पद (नियुक्ति से पहले)डीन आर्ट्स, गोरखपुर यूनिवर्सिटी
आयोग का गठन23 अगस्त 2023
आयोग का उद्देश्यबेसिक से उच्च शिक्षा तक शिक्षकों की भर्ती

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक