GO GORAKHPUR: देवरिया में गांधी जयंती की सुबह भीषण नरसंहार से हुई. यहां जमीन की रंजिश में पहले एक हत्या हुई. उसके प्रतिशोध में भीड़ ने आरोपित के परिवार के छह लोगों को काटा डाला. प्रतिशोध का शिकार हुए परिवार में बच्चे भी शामिल हैं. इस दर्दनाक वाकये के बारे में जिसने सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए. देवरिया पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर जुटी है.
यह दर्दनाक वारदात देवरिया की रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में सोमवार की सुबह घटित हुई. यहां भूमि के विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. प्रेम की हत्या से इलाके के लोगों में दहशत और आक्रोश फैल गया. बताया जाता है कि प्रेम की हत्या के प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ उमड़ पड़ी और आरोपित सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंच गई. भीड़ में शामिल लोगों के हाथ में धारदार हथियार और असलहे थे. कुछ लोगों ने सत्यप्रकाश के घर में घुसकर उनकी और उनकी पत्नी, दो बेटी, एक बेटे को मार डाला. उनका एक बेटा गंभीर रूप से घायल बताया गया है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. सुबह सुबह छह कत्ल से इलाके में सनसनी है.
विवाद की जड़ है जमीन
छह हत्याओं की जिम्मेदार जमीन विवाद का है. गांव वालों ने मीडिया को बताया कि सत्यप्रकाश दुबे के भाई साधु दुबे ने कुछ दिन पहले अपने हिस्से की करीब 10 बीघा भूमि गांव के दूसरे टोले के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव को बेच दी थी. अपनी जमीन बेचने के बाद साधु दुबे प्रेमचंद यादव के घर पर ही रहते थे. तीन माह पहले साधु दुबे गुजरात चले गए. इसके बाद सत्यप्रकाश दुबे अपने भाई की जमीन देखने पहुंच गए. इसे लेकर कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि यह अंजाम निकला.
मुख्यमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
देवरिया में हुए खूनी संघर्ष पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि देवरिया की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, दुःखद और निंदनीय है. शोक संतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्यवाही तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2023
शहर की बड़ी खबरों का अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सऐप चैनल / टेलीग्राम चैनल से जुड़ें