राजकाज एडिटर्स पिक

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बदली देश की तकदीर और तस्वीर: योगी

UP cm Yogi Adityanath

UP cm Yogi Adityanath


गोरखपुर:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है, देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. भारत में आज वैश्विक स्तर की अवसंरचना, राजमार्ग, रेलवे, हवाई अड्डों का निर्माण हो रहा है.

मुख्यमंत्री शनिवार को  गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने 6.47 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि जब केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार नहीं थी तो लोगों को शौचालय, आवास, राशन, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली के लिए भटकना पड़ता था, लेकिन 2014 में मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने पर देश के 140 करोड़ लोगों को परिवार की तरह समझकर प्रतिबद्धता व ईमानदारी के साथ उनकी भलाई के लिए कार्य किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बिना भेदभाव सभी गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. आज देश में 50 करोड़ और प्रदेश में 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के तहत प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिल रहा है. आज देश में चार करोड़ और प्रदेश में 55 लाख गरीब परिवारों को आवास का लाभ मिला है.

आज देश में 12 करोड़ और प्रदेश में तीन करोड़ गरीबों के शौचालय बनवाए गए. पहले गरीब के घर में भोजन पकाने के लिए ईंधन, गैस सिलेंडर, केरोसिन आदि की व्यवस्था नहीं थी जबकि आज देश में 10 करोड़ और प्रदेश में 1.75 करोड़ गरीबों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं.

सीएम ने कहा कि इस तरह के परिणाम के साथ हम एक संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहे तो 2047 में भारत जब अपनी आजादी का शताब्दी महोत्सव मनाएगा तो हम एक विकसित राष्ट्र के रूप में भारत को देख पाएंगे.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन