Sambhal update: संभल में शनिवार को डीएम और एसपी के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया. नखासा तिराहा, खग्गू सराय, रायसत्ती रोड और दीपा सराय में 49 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई, जिनमें चार मस्जिद और एक मदरसा भी शामिल है. बिजली विभाग ने 1.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और इसकी वसूली की जाएगी.
संभल शहर के नखासा थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ शनिवार सुबह अभियान चलाया गया. डीएम डॉ. राजेंद्र पैसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने नखासा तिराहा, खग्गू सराय, रायसत्ती रोड और दीपा सराय में चेकिंग की. इस दौरान 49 कटिया कनेक्शन पकड़े गए. डीएम ने बताया कि इन इलाकों में सबसे ज्यादा लाइनलॉस होता है और हर महीने करोड़ों रुपये की बिजली चोरी होती है.
दीपासराय की संकरी गलियों में बिजली विभाग द्वारा जाँच के अभाव ने चोरों को प्रोत्साहित किया. इसका कारण विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का क्षेत्र में प्रवेश करने का डर बताया गया.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
फेसबुक पर हुआ प्यार, बिहार से शादी करने गोरखपुर पहुंच गई युवती तो मचा हंगामा
सर्दी की गुनगुनी धूप के बीच झील की लहरों पर लीजिए पिकनिक का मजा
गोरखपुर में जीडीए से प्लॉट खरीदने का यह मौका जाने न दें
आईएमए चुनाव: आखिरी दिन 30 से ज्यादा हुए नामांकन, तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply