लोकल न्यूज

अलर्ट: 1 दिसंबर से 15 फरवरी तक 24 ट्रेनें निरस्त और 26 के फेरे कम, एनईआर ने बदला इन ट्रेनों का शेड्यूल

अलर्ट: 1 दिसंबर से 15 फरवरी तक 24 ट्रेनें निरस्त और 26 के फेरे कम, एनईआर ने बदला इन ट्रेनों का शेड्यूल

गोरखपुर: कोहरे (Fog) और खराब मौसम के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने एक दिसंबर से 15 फरवरी 2026 तक पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली 50 ट्रेनों के संचालन को प्रभावित करने का फैसला लिया है। इस दौरान 24 ट्रेनें निरस्त (रद्द) रहेंगी, जबकि गोरखपुर-आनंदविहार हमसफर और बाघ एक्सप्रेस सहित 26 अन्य ट्रेनों के फेरे (आवृत्ति) कम कर दिए जाएंगे। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों की गति कम हो जाती है, जिससे लाइन क्षमता घट जाती है। यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षित संचलन को प्राथमिकता देते हुए यह शीतकालीन विनियमन किया गया है।

विज्ञापन

कोहरे के कारण प्रभावित होने वाली प्रमुख ट्रेनें निरस्त

एक दिसंबर से 15 फरवरी तक की विभिन्न तिथियों में साप्ताहिक गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस (12595/12596) पूरी तरह से निरस्त रहेगी। यह ट्रेन 01 दिसंबर से 13 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह, 15057/15058 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस भी दिसंबर, जनवरी और फरवरी में कई तिथियों पर रद्द रहेगी। लंबी दूरी की अन्य प्रमुख रद्द ट्रेनों में 14617/14618 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस, 14213/14214 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस, और 15903/15904 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों का संचालन ढाई माह तक प्रभावित रहेगा, जिससे यात्रियों को यात्रा की योजना बनाने में विशेष ध्यान रखना होगा।

हमसफर और बाघ एक्सप्रेस सहित 26 ट्रेनों के फेरे कम

पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली कुल 26 ट्रेनों के फेरे में कमी की गई है। इनमें प्रमुख रूप से हमसफर एक्सप्रेस (12571/12572) और हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस (13019/13020) शामिल हैं, जिनके फेरे कई दिनों के लिए कम किए गए हैं। इसके अलावा, लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (15079/15080), न्यू जलपाईगुड़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (12523/12524), और डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस (15909/15910) के भी फेरे कम किए गए हैं। फेरों में कटौती का यह निर्णय भी कोहरा जनित परिचालनिक कठिनाइयों को देखते हुए लिया गया है।

गोंडा-बुढ़वल रूट पर इंटरलॉकिंग से रूट परिवर्तन

कोहरे के कारण ट्रेनों के निरस्तीकरण के अलावा, गोंडा-बुढ़वल रेलखंड पर घाघरा घाट-चौकाघाट-बुढ़वल स्टेशन के बीच (11 किमी) तीसरी लाइन को चालू करने के लिए 2 से 5 दिसंबर तक नॉन-इंटरलाकिंग कार्य भी चलेगा। इस वजह से कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। 02 दिसंबर को चलने वाली 12512 तिरुवनन्तपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 03 दिसंबर को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, और 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग, जैसे बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलेंगी।

1. पूरी तरह निरस्त रहने वाली प्रमुख ट्रेनें (24 में से मुख्य ट्रेनें)

ट्रेन नंबरट्रेन का नामनिरस्तीकरण की अवधि (दिनांक)
12595गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस01 दिसंबर से 12 फरवरी तक (साप्ताहिक)
12596आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस02 दिसंबर से 13 फरवरी तक (साप्ताहिक)
15057गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेसदिसंबर, जनवरी, फरवरी में विभिन्न तिथियों पर
15058आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेसदिसंबर, जनवरी, फरवरी में विभिन्न तिथियों पर
14617पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस03 दिसंबर से 02 मार्च तक
14618अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
14213वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
14214बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस02 दिसंबर से 01 मार्च तक
15903डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेसदिसंबर, जनवरी, फरवरी में विभिन्न तिथियों पर
15904चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेसदिसंबर, जनवरी, फरवरी में विभिन्न तिथियों पर
15621कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेसदिसंबर, जनवरी, फरवरी में विभिन्न तिथियों पर
15622आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेसदिसंबर, जनवरी, फरवरी में विभिन्न तिथियों पर
55094गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी05 दिसंबर को
55073गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी06 दिसंबर को

2. फेरे (आवृत्ति) कम होने वाली प्रमुख ट्रेनें (26 में से मुख्य ट्रेनें)

ट्रेन नंबरट्रेन का नामप्रभावित अवधिनिरस्त रहने के दिन/तिथि (संक्षेप में)
12571गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (हमसफर)03 दिसंबर से 15 फरवरी तकदिसंबर, जनवरी, फरवरी में विभिन्न तिथियों पर (मुख्यतः साप्ताहिक)
12572आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (हमसफर)01 दिसंबर से 12 फरवरी तकदिसंबर, जनवरी, फरवरी में विभिन्न तिथियों पर (मुख्यतः साप्ताहिक)
15079/15080पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस01 दिसंबर से 15 फरवरी तकविभिन्न तिथियों पर
13019हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस (बाघ एक्सप्रेस)07 दिसंबर से 22 फरवरी तकदिसंबर, जनवरी, फरवरी में साप्ताहिक रूप से
13020काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस (बाघ एक्सप्रेस)09 दिसंबर से 24 फरवरी तकदिसंबर, जनवरी, फरवरी में साप्ताहिक रूप से
12523न्यू जलपाईगुड़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस02 दिसंबर से 24 फरवरी तकदिसंबर, जनवरी, फरवरी में साप्ताहिक रूप से
12524न्यू जलपाईगुड़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस03 दिसंबर से 25 फरवरी तकदिसंबर, जनवरी, फरवरी में साप्ताहिक रूप से
11123ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस01 दिसंबर से 26 फरवरी तकदिसंबर, जनवरी, फरवरी में विभिन्न तिथियों पर
11124बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस02 दिसंबर से 27 फरवरी तकदिसंबर, जनवरी, फरवरी में विभिन्न तिथियों पर
15909डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस06 दिसंबर से 28 फरवरी तकदिसंबर, जनवरी, फरवरी में साप्ताहिक रूप से
15910लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस09 दिसंबर से 24 फरवरी तकदिसंबर, जनवरी, फरवरी में साप्ताहिक रूप से

3. मार्ग बदलकर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें (नॉन-इंटरलाकिंग के कारण)

ट्रेन नंबरट्रेन का नामपरिवर्तित मार्गप्रभावित दिनांक
12512तिरुवनन्तपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेसबाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते02 दिसंबर
15212अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेसरोजा-लखनऊ (उरे)-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते03 दिसंबर
12598छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेसबाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते03 दिसंबर
15065गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेसगोरखपुर-बस्ती-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते04 दिसंबर
15707कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेसमनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते03 दिसंबर
15066पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेसबाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर-बस्ती-गोरखपुर के रास्ते03 दिसंबर

हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक