टेलीकॉम

ट्राई का तोहफा: बस 20 रुपये में 120 दिन एक्टिव रखें सिम

SIM

TRAI new rule for mobile sim card validity: अगर आप एक से ज़्यादा सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! ट्राई के नए नियमों के मुताबिक, अब आपका सिम कार्ड बिना रिचार्ज के भी 90 दिन तक एक्टिव रहेगा. यह नियम ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज कराने की ज़रूरत से निजात दिलाने और उनके खर्च को कम करने में मदद करेगा.

अगर आपके सिम कार्ड में 20 रुपये का बैलेंस है और आप 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं कराते हैं, तो भी आपकी चिंता दूर होगी. कंपनी आपके बैलेंस से 20 रुपये काटकर आपको 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता दे देगी. इस तरह, आपका नंबर बिना रिचार्ज के 120 दिनों तक चालू रहेगा.

विभिन्न कंपनियों के नियम:

  • जियो: बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक सिम कार्ड एक्टिव रहेगा. इनकमिंग कॉल की सुविधा आपके आखिरी रिचार्ज प्लान पर निर्भर करेगी.
  • एयरटेल: बिना रिचार्ज के 90 दिनों से ज़्यादा समय तक सिम कार्ड एक्टिव रहेगा. इसके बाद, नंबर दोबारा एक्टिवेट करने के लिए 15 दिन का समय मिलेगा.
  • वोडाफोन-आइडिया: बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक सिम कार्ड चलेगा. इसके बाद, कम से कम 49 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.
  • बीएसएनएल: बिना किसी रिचार्ज के 180 दिनों तक सिम कार्ड एक्टिव रहेगा.
गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…