TRAI new rule for mobile sim card validity: अगर आप एक से ज़्यादा सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! ट्राई के नए नियमों के मुताबिक, अब आपका सिम कार्ड बिना रिचार्ज के भी 90 दिन तक एक्टिव रहेगा. यह नियम ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज कराने की ज़रूरत से निजात दिलाने और उनके खर्च को कम करने में मदद करेगा.
अगर आपके सिम कार्ड में 20 रुपये का बैलेंस है और आप 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं कराते हैं, तो भी आपकी चिंता दूर होगी. कंपनी आपके बैलेंस से 20 रुपये काटकर आपको 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता दे देगी. इस तरह, आपका नंबर बिना रिचार्ज के 120 दिनों तक चालू रहेगा.
विभिन्न कंपनियों के नियम:
- जियो: बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक सिम कार्ड एक्टिव रहेगा. इनकमिंग कॉल की सुविधा आपके आखिरी रिचार्ज प्लान पर निर्भर करेगी.
- एयरटेल: बिना रिचार्ज के 90 दिनों से ज़्यादा समय तक सिम कार्ड एक्टिव रहेगा. इसके बाद, नंबर दोबारा एक्टिवेट करने के लिए 15 दिन का समय मिलेगा.
- वोडाफोन-आइडिया: बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक सिम कार्ड चलेगा. इसके बाद, कम से कम 49 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.
- बीएसएनएल: बिना किसी रिचार्ज के 180 दिनों तक सिम कार्ड एक्टिव रहेगा.
Jagdish lal
21/01/2025शानदार खबर! जानदार खबर🙏