ख़बर

Tragic incident in Gorakhpur | पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुद को लगाई आग

GO GORAKHPUR: गोला थाना क्षेत्र में नगर पंचायत के विस्तारित गांव देवकली में रविवार की सुबह लगभग दिन आठ बजे एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी, बेटे और बेटी तीन लोगों की निर्मम ढंग से हत्या कर खुद को आग के हवाले कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. फोरेंसिक टीम ने जांच की तो पत्नी और दोनों बच्चों के शरीर पर चाकू के कई निशान थे. गले के अलावा उनके पेट पर भी चाकू से हमला किया गया था. कमरे में भी संघर्ष के निशान भी मौजूद थे. पुलिस को आशंका है कि पत्नी ने बचने की कोशिश की है लेकिन, इंद्र ने उसे भी नहीं बख्शा.
खत्म हो गया परिवार

GO GORAKHPUR: गोला थाना क्षेत्र में नगर पंचायत के विस्तारित गांव देवकली में रविवार की सुबह लगभग दिन आठ बजे एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी, बेटे और बेटी तीन लोगों की निर्मम ढंग से हत्या कर खुद को आग के हवाले कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. फोरेंसिक टीम ने जांच की तो पत्नी और दोनों बच्चों के शरीर पर चाकू के कई निशान थे. गले के अलावा उनके पेट पर भी चाकू से हमला किया गया था. कमरे में भी संघर्ष के निशान भी मौजूद थे. पुलिस को आशंका है कि पत्नी ने बचने की कोशिश की है लेकिन, इंद्र ने उसे भी नहीं बख्शा. 

सब्जी की दुकान लगाकर परिवार चलाता था
ग्राम देवकली निवासी इन्द्र बहादुर मौर्य उम्र 42 वर्ष गोपालपुर में ही सब्जी की दुकान चलाकर अपना परिवार चलाता था. परिवार में उसकी पत्नी सुशीला उम्र 38 वर्ष, बेटी चांदनी 12 वर्ष, पुत्र आयर्न उम्र 8 वर्ष थे. रविवार की सुबह लगभग आठ बजे मकान के अंदर से धुआं उठना शुरू हुआ. अगल—बगल के खेत में काम करने वाले धुआं देखकर उनके घर पहुंचे तो वहां पर तीन लोग मरे पड़े थे और इन्द्रबहादुर जल रहा था. लोगों ने किसी तरह उनकी आग को बुझाया लेकिन वह बुरी तरह जलकर मर चुके थे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल गोला पुलिस व अग्निशमन दल को दी. अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. गोला थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया. डीएम कृष्णा करुणेश, डीआईजी रविन्द्र कुमार गौड़ एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, एसपीआरए अरुण कुमार सिंह, एसडीएम रोहित कुमार मौर्य, तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला, सीओ जगतराम कन्नौजिया घटनास्थल पर पहुंचे और हर पहलू की पड़ताल की.
जुए की लत से बिखर गया परिवार
पड़ोसियों ने बताया कि इंद्र बहादुर मौर्य सब्जी की से दुकान लगाता था और वह शराब के साथ ही जुआ खेलने का लती था. उसने गांव के लोगों सूद पर कर्ज ले रखा था. कर्ज की वजह से घर को छोड़ बाकी अन्य प्रापर्टी या तो वह बेच चुका था या जुए में हार चुका था. इसी बात को लेकर परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था. उधर सूदखोर लगातार कर्ज चुकाने का दबाव बना रहे थे. हालांकि, पुलिस ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. दो साल पहले इंद्र बहादुर का पूरा परिवार साथ ही रहता था. कोरोना काल में इंद्र बहादुर के पिता श्याम बिहारी की मौत हो गई थी. इंद्र बहादुर का भाई जय बहादुर भी कर्ज की वजह से करीब तीन साल पहले परिवार संग गांव छोड़कर कहीं चला गया था. पिता की मौत पर भी वह गांव नहीं आया था. मां आजिज आकर बेटी के पास भिलाई रहने चली थी. 
ग्रामीणों का आरोप, गांव में खुलेआम खेला जाता है जुआ
घटना की जानकारी होने पर सुशीला के मायके वाले भी महाराजगंज से देवकली पहुंच गए. सुशीला के भाई विनोद मौर्य ने पुलिस को तहरीर दी है. विनोद ने बताया कि बहनोई शराब और जुआ का आदी था. वह जमीन, खेत और घर के सामान बेचकर जुआ खेलता था. बहन से उसकी इसी बात को लेकर विवाद भी होता था. रविवार को बहनोई इंद्र बहादुर ने बहन के विरोध करने पर उसकी और दो मासूम बच्चों की पहले हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आग लगाकर अपनी जान दे दी. इस दिल दहला देने वाली इस घटना के पीछे ग्रामीण, पुलिस को भी जिम्मेदार मान रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जुआ और सूदखोरी ही इस गांव का असल पेशा है. पूरे दिन गांव में जुआ खेला जाता है. मौके पर सूदखोर जमे रहते हैं और जुआ हारने वालों को तत्काल सूद पर पैसा देते देते हैं. इसके एवज में मोबाइल, बाइक, खेत और मकान तक गिरवी रखवा लेते हैं. ग्रामीण बताते हैं कि जुआरियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस कभी गांव नहीं आती है. इस पेशे में गांव के कई दबंग भी शामिल हैं. इसकी वजह से सूदखोरी के इस खेल पर पुलिस अपनी आंख बंद किए रहती है. अगर बीट पुलिस सूदखोरी और जुआ पर कार्रवाई करती तो शायद आज एक परिवार खत्म होने से बच जाता.
मौके का सभी अधिकारियों द्वारा मुआयना किया गया है. फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है. शव को मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया गया है. मौके पर जो भी साक्ष्य मिले हैं उससे सभी पहलुओं की जांच की जाएगी. 
– डॉ. गौरव ग्रोवर, एसएसपी 
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन