Gorakhpur: शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए यातायात पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत बेतियाहाता चौराहे से हनुमान मंदिर तिराहे तक सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक ऑटो, ई-रिक्शा व लोडर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. यह नियम सोमवार से लागू किया जाएगा.
इस नियम के तहत बेतियाहाता से जाने वाले वाहनों को मार्ग परिवर्तित कर मुंशी प्रेमचंद पार्क मोड़, टीडीएम तिराहा, अलहदादपुर तिराहा हो कर बेतियाहाता चौराहा की तरफ भेजा जाएगा. मरीजों के वाहनों को डायवर्जन से मुक्त रखा गया है. बेतियाहाता चौराहे से हनुमान मंदिर तक कई मॉल खुल गए हैं. यहां की सड़क पतली है, जिसके चलते आए दिन जाम लगता है. इसमें मरीजों को लेकर जाने वाले वाहन भी फंस जाते हैं. नई व्यवस्था के तहत ऑटो, ई-रिक्शा का प्रवेश नहीं होने से जाम से राहत मिल जाएगी.
एसपी यातायात संजय कुमार ने बताया कि शहर में जाम की वजह बन रहे अवैध ऑटो और ई-रिक्शा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है. ई-रिक्शा का रूट तय किया जा रहा है. भीड़भाड़ वाले रास्तों और ओवरब्रिज पर भी ऑटो, ई-रिक्शा को प्रतिबंधित किया जा रहा है.