कुशीनगर

कुशीनगर में साढ़े सात करोड़ रुपये की लागत से बनेगा पर्यटक सुविधा केंद्र, डेढ़ करोड़ जारी

Go Gorakhpur News

Go Gorakhpur News

कुशीनगर: भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बौद्ध सर्किट को प्रोत्साहित करने के लिए टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर (पर्यटक सुविधा केंद्र) की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने 7 करोड़ 34 लाख 36 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति दे दी है. यह स्वीकृति कुशीनगर के विधायक पीएन पाठक के लिखित मांग पत्र पर मिली है. अब कुशीनगर में आने वाले पर्यटकों को सभी तरह की उच्च स्तरीय सुबिधाएं इस केंद्र से मिलेंगी. पर्यटक सुविधा केंद्र बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. 

गौरतलब है कि स्थानीय विधायक पीएन पाठक ने बीते पांच सितंबर को पर्यटन मंत्री को पत्र लिख था. उन्होंने कुशीनगर में विश्व भर से बौद्ध श्रद्धालुओं के आने की चर्चा की थी. इसके बाबत यहां एक पर्यटन सुविधा केंद्र की ज़रूरत बताई थी. उन्होंने पत्र में लिखा था कि पर्यटन सुविधा केंद्र बनने से पर्यटकों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिल सकेंगी. उनकी इस मांग पर पर्यटन मंत्री ने अपनी स्वीकृति दे दी. गत 27 दिसम्बर 2023 को पर्यटन महानिदेशक ने पर्यटक सुविधा केंद्र बनाने की स्वीकृति दी. पर्यटन सुविधा केंद्र की कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड होगी. हालांकि, इसके लिए तत्काल प्रथम किस्त के रूप में 1 करोड़ 50 लाख रुपये अवमुक्त भी कर दिए गए हैं. इस कार्य पर धनराशि का व्यय टेंडर के माध्यम से होगा. इसकी स्वीकृति मिलने पर विधायक पीएन पाठक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ तथा पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन