गोरखपुर के रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित हनुमान मंदिर में सोमवार रात आरती के दौरान महिलाओं पर मांस फेंकने वाले आरोपी उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानें पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई।
गोरखपुर: पिपराइच के रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक हनुमान मंदिर में सोमवार रात आरती के दौरान महिलाओं पर मांस का टुकड़ा फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था। आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
गोरखपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। मंगलवार को एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी की पहचान कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अगया नंबर एक गोसाईं टोला निवासी उमेश यादव के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में यह स्वीकार किया कि उसने ही पॉलिथीन में रखा मांस का टुकड़ा मंदिर में फेंका था। उसने बताया कि नशे की हालत में उसने यह हरकत की थी।
मंदिर के पुजारी दीनानाथ गुप्ता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने इस हरकत से मंदिर परिसर को अपवित्र कर दिया था, जिसके बाद परिसर की साफ-सफाई कराई गई। मंदिर में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं, कलावती और वंदना ने बताया था कि वे आरती में लीन थीं, तभी एक युवक बाइक से आया और उन पर मांस का टुकड़ा फेंककर चला गया। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई और उनकी पूजा भी अधूरी रह गई।
Read ……शर्मनाक: बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, हैवान वार्ड ब्वॉय ने की ये ‘घिनौनी’ हरकत
इस गंभीर घटना के बाद पुलिस ने तत्काल केस दर्ज किया। एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और संप्रदाय विशेष के विरुद्ध अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के समय थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम आनंद सिंह, एसआई उमेश यादव, श्रेयांस राय, सुनील कुमार और धर्मेंद्र सिंह समेत पुलिस टीम मौजूद थी।
घटना की टाइमलाइन
- सोमवार रात: रेलवे क्रॉसिंग के पास हनुमान मंदिर में आरती के दौरान महिलाओं पर मांस का टुकड़ा फेंका गया।
- मंगलवार सुबह: मंदिर के पुजारी दीनानाथ गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
- मंगलवार दोपहर: पुलिस ने कुशीनगर निवासी आरोपी उमेश यादव को गिरफ्तार किया।
- मंगलवार शाम: आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।