We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

पिपराइच थाना

पिपराइच: मंदिर में आरती कर रही महिलाओं पर मांस फेंकने का आरोपी गिरफ्तार, कही ये बात

मंदिर में आरती कर रही महिलाओं पर मांस फेंकने का आरोपी गिरफ्तार, कही ये बात
गोरखपुर के रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित हनुमान मंदिर में सोमवार रात आरती के दौरान महिलाओं पर मांस फेंकने वाले आरोपी उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानें पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई।

गोरखपुर: पिपराइच के रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक हनुमान मंदिर में सोमवार रात आरती के दौरान महिलाओं पर मांस का टुकड़ा फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था। आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

गोरखपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। मंगलवार को एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी की पहचान कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अगया नंबर एक गोसाईं टोला निवासी उमेश यादव के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में यह स्वीकार किया कि उसने ही पॉलिथीन में रखा मांस का टुकड़ा मंदिर में फेंका था। उसने बताया कि नशे की हालत में उसने यह हरकत की थी।

मंदिर के पुजारी दीनानाथ गुप्ता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने इस हरकत से मंदिर परिसर को अपवित्र कर दिया था, जिसके बाद परिसर की साफ-सफाई कराई गई। मंदिर में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं, कलावती और वंदना ने बताया था कि वे आरती में लीन थीं, तभी एक युवक बाइक से आया और उन पर मांस का टुकड़ा फेंककर चला गया। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई और उनकी पूजा भी अधूरी रह गई।

इस गंभीर घटना के बाद पुलिस ने तत्काल केस दर्ज किया। एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और संप्रदाय विशेष के विरुद्ध अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के समय थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम आनंद सिंह, एसआई उमेश यादव, श्रेयांस राय, सुनील कुमार और धर्मेंद्र सिंह समेत पुलिस टीम मौजूद थी।

घटना की टाइमलाइन

  • सोमवार रात: रेलवे क्रॉसिंग के पास हनुमान मंदिर में आरती के दौरान महिलाओं पर मांस का टुकड़ा फेंका गया।
  • मंगलवार सुबह: मंदिर के पुजारी दीनानाथ गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
  • मंगलवार दोपहर: पुलिस ने कुशीनगर निवासी आरोपी उमेश यादव को गिरफ्तार किया।
  • मंगलवार शाम: आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Gorakhpur Crime News
पिपराइच थाना समाज

खुदकुशी की कोशिश कर रहे बेटे को रोका तो पिता की ही हत्या कर दी

Gorakhpur: पिपराइच के हरखापुर में बुधवार की शाम एक बेटे ने अपने पिता के सिर पर ईंट से प्रहार कर
फेसबुक पर लिखी अशोभनीय टिप्पणी, पहुंचा हवालात
समाज पिपराइच थाना

फेसबुक पर लिखी अशोभनीय टिप्पणी, पहुंचा हवालात

Gorakhpur: पिपराइच इलाके के एक कथित सपा नेता को फेसबुक पर अशोभनीय टिप्पणी करना भारी पड़ गया. इसकी शिकायत मिली
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…