गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047’ पर संवाद, छात्रों ने दिए रचनात्मक सुझाव
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और यूपी सरकार के संयुक्त तत्वावधान में “विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047” पर संवाद कार्यक्रम हुआ। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने युवाओं को विकास का वाहक बताया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों और छात्रों ने विकास के तीन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की, जिसमें आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक पहलुओं को शामिल किया गया है।