लखनऊ: 170 एकड़ में फैला सहारा का साम्राज्य बिखरा, तीन दिनों में इस आलीशान महल पर लग जाएगा ताला
लखनऊ नगर निगम सहारा शहर (Sahara Shahar) की सीलिंग के लिए पहुंचा, लेकिन प्रतिनिधियों की गुजारिश पर 3 दिन की मोहलत दी गई। 130 एकड़ में बनी सुब्रतो कोठी परिसर को खाली कराया जाएगा। नियम उल्लंघन पर कार्रवाई, नगर निगम सुप्रीम कोर्ट में कैविएट डालेगा।