विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025: फातिमा हॉस्पिटल ने किया ‘अनकहे नायकों’ को सम्मानित
विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025 के अवसर पर फातिमा हॉस्पिटल, गोरखपुर ने फार्मासिस्टों को सम्मानित किया और उनके अमूल्य योगदान को सराहा। पढ़ें, निदेशक फा. डॉ. संतोष सेबास्टियन और सहायक निदेशक फा. शिजो का संदेश। स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं फार्मासिस्ट।
