गोल्ड लोन धोखाधड़ी: मणप्पुरम फाइनेंस के मैनेजर समेत 6 पर FIR, नकली गहनों से 13.98 लाख का घोटाला
गोरखपुर में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की दो शाखाओं में 13.98 लाख रुपये की गोल्ड लोन धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। शाखा प्रबंधक समेत 6 कर्मचारियों पर असली सोने को नकली आभूषणों से बदलने का आरोप है।