गोरखपुर: कुसम्ही बाज़ार में ग्राहक बनकर आया चोर, ज्वेलरी शॉप से ₹5 लाख के सोने पर किया हाथ साफ़
गोरखपुर के कुसम्ही बाज़ार में शिव शक्ति ज्वेलर्स से दिनदहाड़े ₹5 लाख के 45 ग्राम सोने के गहने चोरी हो गए। ग्राहक बनकर आए चोर ने चालाकी से वारदात को अंजाम दिया और फ़रार हो गया। पुलिस CCTV फुटेज के ज़रिए चोर की तलाश कर रही है।
