राहुल गांधी ने प्रभात के पिता से फोन पर की बात, जानें क्या कहा
Gorakhpur: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका पर उठ रहे सवालों के बीच, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ‘सिंपैथी’ जताने में पीछे रहकर मुद्दे को और बढ़ाना नहीं चाहता. हंसमुख और लोगों की मदद में आगे रहने वाले प्रभात का शव जब गांव पहुंचा था, तो लोगों में कांग्रेस पदाधिकारियों की लापरवाही को लेकर आक्रोश फूट पड़ा था. राजघाट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ नारे लगे. आहत पिता ने बस एक ही सवाल किया कि प्रभात कांग्रेस दफ्तर में दो घंटे तक अचेत पड़ा रहा तो उसे अस्पताल क्यों नहीं पहुंचाया गया.