मैट्रिमोनियल साइट पर जज बनकर मिला, शादी का झांसा देकर 59.50 लाख की ठगी, लखनऊ की नर्सिंग ऑफिसर ने दर्ज कराई FIR
लखनऊ केजीएमयू (KGMU) की एक नर्सिंग ऑफिसर को मैट्रिमोनियल साइट पर जज बनकर एक ठग ने फंसाया। शादी का झांसा देकर लग्जरी कार के नाम पर 59.50 लाख रुपए की ठगी की। कानपुर में ठगी की इस वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है, पुलिस तलाश में जुटी है।