शिक्षा और शोध में नई उड़ान: MMMUT ने वियतनाम के साथ हाथ मिलाया, अब बनेगा वैश्विक शैक्षणिक केंद्र
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT), गोरखपुर ने अंतर्राष्ट्रीय पहुंच बढ़ाने के लिए वियतनाम के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों (Ho Chi Minh City University of Technology और Ho Chi Minh City University of Economics and Finance) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता छात्र-शिक्षक आदान-प्रदान और संयुक्त शोध को बढ़ावा देगा।