नया गोरखपुर: अब शुरू होगी अनिवार्य अधिग्रहण की प्रक्रिया, जनसुनवाई 30 को
Gorakhpur: मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत ‘नया गोरखपुर’ बसाने की कवायद तेज हो गई है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी है. जीडीए न सिर्फ़ समझौते के आधार पर जमीन ले रहा है, बल्कि अनिवार्य अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में अभी छह से सात महीने का समय लगने का अनुमान है.