We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

Recent

गोरखपुर विश्वविद्यालय को मिली नई सौगात, कुलपति ने किया ‘स्वामी विवेकानंद योग वाटिका’ का लोकार्पण

गोरखपुर विश्वविद्यालय को मिली नई सौगात, कुलपति ने किया 'स्वामी विवेकानंद योग वाटिका' का लोकार्पण
गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बहुउद्देशीय 'स्वामी विवेकानंद योग वाटिका' का लोकार्पण किया। जानें इस वाटिका की खासियतें और इसका उद्देश्य।

गोरखपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) को यादगार बनाने के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में सप्त दिवसीय विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला के तहत आज, 20 जून को अपराह्न 4:00 बजे कला संकाय के सामने बाईं ओर नवनिर्मित ‘स्वामी विवेकानंद योग वाटिका’ का भव्य लोकार्पण विश्वविद्यालय की आदरणीय कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

यह योग वाटिका आधुनिक भारत में योग को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले अग्रणी योगाचार्यों में से एक स्वामी विवेकानंद को समर्पित है। अपने नव्य, भव्य और सुसज्जित रूप में यह वाटिका छात्र-छात्राओं के बैठने, खाली समय में अध्ययन तथा योग आदि के लिए एक उपयुक्त स्थान के रूप में विकसित की गई है।

इस वाटिका की चारदीवारी पर ललित कला विभाग के डॉ. गौरी शंकर चौहान के नेतृत्व में विभाग के छात्रों ने बेहद सुंदर मुरल पेंटिंग एवं कलाकृतियाँ उकेरी हैं, जो इसकी शोभा बढ़ा रही हैं। इस वाटिका के निर्माण में विश्वविद्यालय के इन छात्रों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। कुलपति जी के निर्देशन में इस वाटिका को बहुउद्देशीय बनाने का लक्ष्य रखा गया था।

लोकार्पण के अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का संपूर्ण जीवन योग के मूल दर्शन पर ही आधारित था। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि छात्रों को इस स्थान पर उनके दिव्य व्यक्तित्व की अनुभूति होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस वाटिका के उद्घाटन से समाज में प्रत्येक व्यक्ति के भीतर योग के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उनके उद्देश्य में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं।

इस वाटिका के निर्माण के लिए प्रो. अनुभूति दुबे, डॉ. सत्यपाल सिंह, डॉ. आमोद कुमार राय एवं डॉ. रामवंत गुप्त जी की एक टीम बनाई गई थी। लगभग पंद्रह दिनों की अथक मेहनत के बाद आज यह वाटिका काफी सुसज्जित रूप में सामने आई है।

इस अवसर पर प्रो. दिनेश यादव, प्रो. शांतनु रस्तोगी, प्रो. विनय सिंह, प्रो. राजवंत राव, प्रो. संदीप दीक्षित, प्रो. सुग्रीवनाथ तिवारी, डॉ. विनय सिंह, श्री धीमन प्रसाद, श्री रवि निषाद, श्री जय मंगल राव, प्रो. हिमांशु पाण्डेय, प्रो. ऊषा सिंह, डॉ. देवेंद्र पाल, डॉ. कुशलनाथ मिश्र, डॉ. संजय तिवारी सहित विश्वविद्यालय के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
Recent

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में ज्येष्ठ के पांचवें मंगलवार को विशाल हनुमत भंडारे का आयोजन

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में 10 जून 2025 को ज्येष्ठ के पाँचवें मंगलवार पर विशाल हनुमत भंडारा। सभी मीडियाकर्मी और
लखेरा: बचपन की अल्हड़पन से गाली तक की एक शब्द-यात्रा
Recent

लखेरा: बचपन की अल्हड़पन से गाली तक की एक शब्द-यात्रा

एक दोस्त की 'लाखैरा' जैसी बचपन की बात ने सोचने पर मजबूर किया कि कैसे 'लखेरा' शब्द (लाख की चूड़ियां
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…