Border 2 Teaser Launch: 16 दिसंबर को ‘विजय दिवस’ के ऐतिहासिक अवसर पर युद्ध फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया गया। इस मेगा इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही, लेकिन सबकी निगाहें अभिनेता सनी देओल पर टिकी रहीं। पिता धर्मेंद्र के निधन के ठीक 22 दिन बाद सनी देओल पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए। प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करने पहुंचे सनी इस दौरान अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सके और मंच पर ही उनके आंसू छलक आए।
रूंधे गले से बोला फिल्म का डायलॉग, फैंस ने बढ़ाया हौसला
इवेंट की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही, जहां सनी देओल ने अहान शेट्टी के साथ एक सैन्य जीप में सवार होकर एंट्री ली। सनी अपने फिल्मी किरदार के लुक में नजर आए, लेकिन उनके चेहरे पर पिता को खोने का दुख साफ झलक रहा था। जैसे ही सनी देओल ने स्टेज पर ‘बॉर्डर 2’ का एक दमदार डायलॉग बोलना शुरू किया, उनका गला भर आया और वे भावुक होकर रो पड़े। सनी को इस स्थिति में देख वहां मौजूद मीडिया और फैंस ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका हौसला बढ़ाया।
धर्मेंद्र के निधन के गम के बीच वर्क कमिटमेंट की मिसाल
गौरतलब है कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन बीते 24 नवंबर को हुआ था, जिससे पूरा देओल परिवार गहरे शोक में है। पिता के जाने के गम के बावजूद सनी देओल ने अपनी फिल्म के प्रमोशन को प्राथमिकता दी। ‘बॉर्डर 2’ के इस टीजर लॉन्च में सनी के साथ वरुण धवन और अहान शेट्टी भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर सनी देओल की ये तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग उनके साहस और काम के प्रति समर्पण की सराहना कर रहे हैं।


